Team India को आस्ट्रेलिया के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज भी खेलनी है, जोकि 17 मार्च से शुरू हो जाएगी। इस एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है, भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज से बाहर है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बुमराह की काफी कमी खल सकती है।
चोट के कारण लंबे समय से बाहर यह खिलाड़ी
जैसे ह्यूमन बॉडी में दिल अहम होता है, वैसे ही भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह काफी अहमियत रखते हैं। पीठ की चोट के चलते वह एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे।
अगर बुमराह यह एकदिवसीय विश्व कप खेलना चाहते हैं, तो उनको काफी आराम की आवश्यकता होगी। इसी आराम के चलते बीसीसीआई द्वारा जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय सीरीज से बाहर कर दिया गया है।
ऐसा रहा बुमराह का करियर
भारतीय टीम के लिए अब तक जसप्रीत बुमराह 30 टेस्ट मैच, 72 वनडे, और 60 -टी 20 मुकाबले खेल चुके हैं। जिसमें टेस्ट में वह 128 विकेट वनडे में 121 विकेट और T20 में 70 विकेट लेने में कामयाब रहे जसप्रीत बुमराह की गिनती भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में की जाती है।
जुलाई 2022 में इंग्लैंड दौरे के बाद जसप्रीत बुमराह कमर के ‘स्ट्रेस फैक्चर’ का शिकार हो गए थे जिसके चलते लगातार वह टीम से बाहर चल रहे हैं। सबसे आश्चर्यजनक बात यह होगी, अगर जसप्रीत बुमराह आईपीएल खेलने के लिए मैदान पर उतरे।
वनडे सीरीज के लिए चयनित भारतीय टीम
वनडे सीरीज के लिए शामिल खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट के नाम शामिल है।
Read Also:-Women’s T20 World Cup: आयरलैंड पर जमकर बरसीं स्मृति मंधाना, भारत पहुंचा सेमीफाइनल की तरफ