Team India के तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah चोट के चलते लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। जिनकी वापसी को लेकर भारतीय टीम में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। लेकिन अभी यह पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं हो सका है, कि जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम में कब अपनी वापसी कर सकेंगे। पीठ की चोट से जूझते जसप्रीत बुमराह अपना आखिरी मैच 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे। तब से उनका एक्शन में लौटने का इंतजार किया जा रहा है।
ताजी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संभावना जताई जा रही है, कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी अपने क्रिकेटिंग एक्शन से लगभग 6 महीनों तक और दूर रह सकते हैं। जिसके चलते कहा जा सकता है, कि अभी जसप्रीत बुमराह आईपीएल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इसके साथ-साथ एशिया कप में भी नहीं सम्मिलित हो सकेंगे।
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में जसप्रीत बुमराह की सर्जरी डॉक्टर रोवेन शाउटेन द्वारा की गई है, जो पुणे के प्रत्यारोपण ऑपरेशन और रीढ़ की हड्डी से जुड़े मसलों के विशेषज्ञ हैं। सूत्रों के अनुसार अभी जसप्रीत बुमराह 6 महीने तक और खेल से दूर रहेंगे, जिसके चलते वह एशिया कप में अपनी वापसी नहीं कर पाएंगे। अगर तब तक सब कुछ सही रहा, तो बुमराह अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में अपनी वापसी करने में कामयाब रहेंगे।
बुमराह का फिट होना बहुत है आवश्यक
वनडे वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह का फिट होना बहुत ही महत्वपूर्ण होगा। अगर जसप्रीत बुमराह विश्व कप के लिए फिट हो जाते हैं, तो भारतीय टीम के लिए वह किसी बूस्टर डोज से कम साबित नहीं होंगे, क्योंकि उनके अंदर नई गेंद के साथ पुरानी गेंद से धमाल मचाने की काबिलियत भी मौजूद है। किसी के लिए भी बुमराह कि यार्कर को खेल पाना बहुत ही मुश्किल होता है। बल्लेबाज तो बुमराह की गेंदबाजी को सुनते ही कॉप उठते हैं। भारतीय फैंस यही दुआ कर रहे हैं, कि जसप्रीत बुमराह जल्दी से ठीक होकर मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के साथ विश्व कप में पेस अटैक की अगुवाई कर सकें।
श्रीलंका सीरीज के लिए जगह तो मिली पर …
पीठ की चोट के कारण पिछले साल एशिया कप में जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम में मौका नहीं दिया गया था. लेकिन T20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में घरेलू सीरीज के लिए वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने भाग तो लिया, पर उनकी पीठ की चोट फिर से उभर गई, जिसके चलते T20 वर्ल्ड कप से उन्हें बाहर होना पड़ा। साल की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टीम में सम्मिलित तो किए गए थे, लेकिन खेलने के लिए वह पूर्ण रूप से फिट नहीं हो सके।
जसप्रीत बुमराह का अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड
29 वर्षीय जसप्रीत बुमराह भारत के लिए अब तक 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं। वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 24.30 के एवरेज से 121 विकेट दर्ज है। इसके साथ इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 19 रन देकर छह विकेट रहा है। वहीं अंतरराष्ट्रीय की बात करें तो 20.22 की औसत से जसप्रीत बुमराह ने 70 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं। वही T20 अंतरराष्ट्रीय में उनका बेस्ट प्रदर्शन 11 रन देकर छह विकेट रहा है। वही टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 21.99 की औसत से 128 विकेट लगाए हैं।