AFG vs PAK: अफगानिस्तान के बल्लेबाज को शाहीन अफरीदी ने कराए हॉस्पिटल के दर्शन

AFG vs PAK: तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को लेकर बल्लेबाजों में खौफ का माहौल नजर आता है, एक बार फिर से अपनी नई गेंद को लेकर यह तेज गेंदबाज बल्लेबाजों को चौंकाने वाला काम कर गया। वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में शाहीन द्वारा ऐसी खतरनाक यॉर्कर (बॉल) मारी गई, जिसे देखने के बाद अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज आश्चर्यचकित रह गए, और इसका उनके पास कोई जवाब भी मौजूद नहीं था।

पहले ही ओवर के दौरान आई शाहीन की यह यॉर्कर

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर शाहीन अफरीदी द्वारा ऐसी खतरनाक यॉर्कर डाली गई, जिसे संभालना विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह के बस में नहीं था। सीधे जाकर गेंद उनके बाएं पैर की उंगलियों पर लगी।

शाहीन की फेंकी गई गेंद पर ना सिर्फ गुरबाज आउट हुए, बल्कि दर्द से तड़प उठे। और उनके पैर में दर्द इतना अधिक था ,कि वह अपने पैरों से चलकर मैदान के बाहर तक आने में असमर्थ साबित हुए, जिसके चलते उन्हें पीठ पर बिठाकर बाहर लाना पड़ा।

शाहीन का पहला स्पेल रहा खतरनाक

इस मैच के दौरान शाहीन द्वारा 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 29 रन दिए गए, इसके साथ 2 विकेट भी हासिल करने में वह कामयाब रहे। हालांकि शाहीन का पहला स्पेल बहुत ही घातक साबित हुआ, जिसके चलते अफगानिस्तान के दोनों बल्लेबाज जो कि अफगानिस्तान बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाते हैं, उन्होंने अपनी 2 ओवर की गेंदबाजी के दौरान दोनों ही बल्लेबाजों रहमानुल्लाह गुरबाज, और हजरतुल्लाह जजाई को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

हॉस्पिटल पहुंच गए रहमानुल्लाह गुरबाज

जानकारी के मुताबिक धाकड़ बल्लेबाज रहमानुल्लाह को बाएं पैर में चोट के कारण नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया। अफगानिस्तान की टीम के साथ साथ उनके चाहने वालों की भी यही इच्छा है, कि रहमानुल्लाह जल्दी ही ठीक हो जाए, और उनकी इंजरी काफी बड़ी ना हो। अगर वर्ल्ड कप अभियान की बात की जाए, तो इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान अपना पहला मैच शनिवार को खेलेगा। जिसके चलते अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप 1 में मौजूद है।

Read Also:-Asia Cup 2023 के लिए भारत ने पाकिस्तान जाने से किया इनकार, भड़क उठे पाकिस्तानी