IPL 2023 में लागू अनोखे नियमानुसार 11 नहीं अब इतने खिलाड़ी ही ले सकेंगे एक मैच में हिस्सा

Indian Premier league New Rules : आईपीएल के अगले सीजन (IPL 2023) के दौरान भारतीय कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा एक अनोखा नियम लागू किया जा रहा है जिसका नाम इंपैक्ट प्लेयर है क्रिकेट के अतिरिक्त यह नियम फुटबॉल रग्बी बॉस्केटबॉल और बेसबॉल जैसे खेलो मैं पहले से ही लागू किए जा चुके हैं लेकिन आईपीएल में इसका इस्तेमाल पहली बार किया जाएगा इंपैक्ट प्लेयर की शुरुआत टीमों को रणनीतिक लचीलापन प्रदान करने की अपनी कोशिश के लिए की जा रही है।

BCCI द्वारा घरेलू की क्रिकेट में भी लागू किया गया था यह नियम

इंपैक्ट प्लेयर नियम के अनुसार एक कप्तान मैच के दौरान प्लेइंग इलेवन के किसी खिलाड़ी के स्थान पर दूसरे खिलाड़ी को टीम में स्थान दे सकता है। अक्टूबर में सैयद मुश्ताक अली T20 टूर्नामेंट में बीसीसीआई द्वारा इस नियम का परीक्षण किया गया था, और राज्य की टीमों द्वारा बीसीसीआई के उठाए गए इस कदम का स्वागत भी किया गया था। इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों के अनुसार आईपीएल संचालन समिति (GC) द्वारा इस मामले को लेकर गुरुवार शाम को चर्चा भी की गई थी। पहले से ही फ्रेंचाइजी को इंपैक्ट प्लेयर के बारे में सूचना दी जा चुकी है।

जीसी की बैठक में की गई चर्चा

आईपीएल फ्रेंचाइजी के एक सूत्र द्वारा गोपनीयता बरकरार रखने की शर्त पर पीटीआई को बताया गया ‘इस मामले को लेकर आईपीएल जीसी की बैठक में चर्चाएं की गई है और जल्द ही इसका ब्यौरा बीसीसीआई द्वारा शेयर किया जाएगा’। इससे जुड़े हुए नियमों के सटीक विवरण की सभी को प्रतीक्षा है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पालन किए जाने वाले खेल नियमों को ही अपनाया जाएगा।

एक टीम के द्वारा किए जा सकते हैं 4 बदलाव

इंपैक्ट प्लेयर नियम के अनुसार एक टीम में 4 खिलाड़ियों का बदलाव किया जा सकता है। पारी के 14वें ओवर से पहले हालांकि इस तरह की किसी भी विकल्प को किया जाएगा। इस नियम के अनुसार टीम में इंपैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल होने वाले खिलाड़ी द्वारा अपने कोटे की पूरी गेंदबाजी अथवा नए बल्लेबाज की तरह बल्लेबाजी की जा सकेगी। इस नियम के अनुसार किसी भी टीम के पक्ष में मुकाबले को करने के लिए जाना जाता है।

Read Also:-Shahnaz Gill की बाहों में खुद को भूल गए विक्की कौशल, Katrina Kaif से टूटा रिश्ता