IPL 2023 की शुरुआत में बस कुछ ही समय शेष रह गया है। इस टूर्नामेंट लीग के लिए सभी टीमें ज़ोरों -शोरों के साथ तैयारियों में लगी हुई है। इसी बीच डिफेंडिंग चैंपियन Gujarat Titans के लिए आईपीएल 2023 से पहले एक बुरी खबर सामने आई है जी हां गुजरात टाइटंस का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी आईपीएल की शुरुआत से पहले ही चोटिल हो गया है। जिसके चलते टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को जोरदार झटका लगा है।
अचानक हुआ चोटिल यह खिलाड़ी
यहां गुजरात टाइटंस के जिस खिलाड़ी के बारे में बात हो रही है, वह कोई और नहीं बल्कि आयरलैंड का स्टार खिलाड़ी जोश लिटिल है। जो अपने बेहतरीन और ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं। आईपीएल के मिनी ऑक्शन के दौरान इस खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया था। जी हां यह आयरलैंड के पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन्हें आईपीएल ऑक्शन के दौरान खरीदा गया था। 4.40 करोड़ रुपए की कीमत देकर गुजरात टाइटंस द्वारा इन्हें अपनी टीम में शामिल किया गया था। यह पाकिस्तान सुपर लीग भी खेलने वाले थे लेकिन चोट के चलते उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा। और अभी कुछ समय के लिए तो वह मैदान पर अपनी एंट्री नहीं करेंगे।
जल्द ही वापसी करने की उम्मीद
जोश लिटिल को लेकर कोई आधिकारिक तौर पर स्पष्ट बयान नहीं आया है, उन्हें लेकर अभी यह नहीं स्पष्ट किया गया है, कि वह आईपीएल 2023 से बाहर हो चुके हैं। क्योंकि सभी को उम्मीद है, कि आईपीएल की शुरुआत से पहले वह पूरी तरह से फिट होकर गुजरात टाइटंस में वापसी कर सकते हैं।
काफी शानदार आंकड़े
23 वर्षीय जोश लिटिल अपनी काबिलियत के दम पर आयरलैंड को कई मैच जिताने में कामयाब रहे। अगर इस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए, तो वह 25 वनडे मैचों में 38 विकेट और 53 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 62 विकेट लेने में कामयाब रहे। गुजरात टाइटंस के लिए भी उन्होंने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की है।
IPL 2023 के लिए गुजरात टाइटंस का स्क्वाड
IPL 2023 के लिए गुजरात टाइटल्स में सम्मिलित खिलाड़ियों में हार्दिक पांड्या, केन विलियमसन, अभिनव सदरंगानी, अलजारी जोसेफ, बीआई सुदर्शन, दर्शन नाल्कंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, शिवम मावी, प्रदीप सांगवान, जोश लिटिल, केएस भरत, ओरियन स्मिथ, शुभ्मन गिल, आर साईं किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, यश दयाल, उर्विल पटेल, मोहित शर्मा के नाम शामिल है।
Read Also:-पूर्व कोच रवि शास्त्री ने KL Rahul को लेकर जमकर निकाली भड़ास, ‘उपकप्तान बनाने का अर्थ नहीं निकलता’