दक्षिण अफ्रीका में आईपीएल की तर्ज को लेकर टी-20 लीग खेली जा रही है। जिसके कुछ रोमांचक मैचो का नजारा हम आपके सामने ला रहे हैं। इस बीच सनराइजर्स ईस्टर्न केप टाउन और Paarl Royals के बीच हुए मुकाबले को पार्ल रॉयल्स 5 विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही। वही इस मैच के दौरान सनराइजर्स ईस्टर्न केप टाउन द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ईस्टर्न केप टाउन द्वारा पार्लर आयुष के सामने 131 रनों का लक्ष्य रखा गया वहीं जवाब में पार्लर से 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को प्राप्त करने में कामयाब रहे और इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर सकी।
सनराइजर्स ईस्टर्न ने दिया था 131 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप टाउन की शुरुआत बेहतरीन नहीं रही, जिसके चलते सलामी बल्लेबाज जॉर्डन हरमन को मात्र 4 रन बनाकर ही पवेलियन लौटना पड़ा। लेकिन इसके बाद वह फिर बल्लेबाजी करने आए।
वही जेजे स्मट्स ने तो इस मैच का रुख ही बदल दिया। उन्होंने 49 गेंदों पर 5 चौकों की सहायता से 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली। कप्तान एडम मार्करम द्वारा कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया जा सका और मात्र 15 रन बनाकर ही वह फेलुकवायो का शिकार बन गए। इस मंच के अतिरिक्त सनराइजर्स ईस्टर्न केप टाउन की तरफ से कोई भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली। जिसके चलते एडम मार्करम की टीम उनके सामने मात्र 131 रनों का लक्ष्य रख सकी।
5 विकेट से पार्ल रॉयल्स ने जीता मैच
131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पार्लर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, सलामी बल्लेबाज जेसन राय मात्र 8 रन बनाकर ही आउट हो गए। जिसके बाद इस समय के सबसे बेहतरीन टी-20 बल्लेबाज जोस बटलर ने इस पारी को संभाल लिया और 39 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की सहायता से 51 रनों की बेहतरीन पारी खेलते नजर।
वही डेविड मिलर ने इस मैच को फिनिश करने की जिम्मेदारी उठाई। उन्होंने 23 गेंदों में 4 छक्कों की सहायता से 37 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनकी इस पारी से पार्ल रॉयल्स 5 विकेट से विजेता बन गए।