T20 World Cup 2022 में हाल ही में हुए भारत बनाम जिंबाब्वे मैच में भारतीय टीम ने 71 रनों के भारी अंतर से जिंबाब्वे को हराया। आपको बता दें कि भारतीय टीम की इस जीत के साथ कप्तान रोहित शर्मा ने Babar Azam का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है, जी हां यह रिकॉर्ड है, एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बनने का। इस साल t20 क्रिकेट में रोहित शर्मा की यह 21वी जीत थी। आपको बता दें कि इससे पहले बाबर आजम ने पिछले साल 20 मुकाबले जीतकर यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर रखा था।
पिछले साल यानी कि साल 2021 में पाकिस्तानी टीम ने बाबर आजम की कप्तानी में T20 क्रिकेट में 20 मैच जीतकर यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया हुआ था, पर अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा द्वारा इसे तोड़ दिया गया है। इस T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम 17 जीत के साथ आई थी और अब इस टूर्नामेंट में 4 मैच जीतने के बाद भारतीय टीम 21 जीत के साथ यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर चुकी है। पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम इस सूची में तीसरे नंबर पर आता है जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2016 में 15 मैच जीते थे।
इस T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने सबसे पहले अपनी चिर प्रतिद्वंदी टीम यानी कि पाकिस्तान को मात दी और फिर उसके बाद नीदरलैंड्स को भी हराया। हालांकि शुरुआती दो मैच जीतने के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा पर इसके बाद भारतीय टीम ने वापसी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करी। यह तीन मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, बाबर आजम की बराबरी कर चुके थे और फिर जिंबाब्वे के खिलाफ मैच जीतकर उन्होंने 21 जीत के साथ बाबर आजम का यह रिकॉर्ड तोड़ा। आशा है कि रोहित शर्मा अब इस रिकॉर्ड को और आगे तक ले जाएंगे।
10 नवंबर को एडिलेड में भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच खेला जाना है जिसमें यदि भारतीय टीम जीत हासिल करती है तो फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लेगी। ऐसे में भारतीय टीम की दो जीत के साथ रोहित शर्मा इस रिकॉर्ड में बढ़ोतरी कर सकते हैं। हालांकि इस t20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एक t20 सीरीज भी खेलेगी पर इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा का चयन नहीं हुआ है बल्कि उन्हें आराम दिया गया है इसीलिए उनके पास अब यही दो मौके ही शेष है।
Read Also:-सेमीफाइनल की दौड़ में होंगे Indian Team में कुछ बदलाव