ऐसे 3 स्टेडियम जहां पहली बार IPL 2023 में हो सकेंगे मैच

IPL 2023 : कोविड-19 के चलते साल 2020 और साल 2021 का आईपीएल देश से दूर एक बायो बबल के जैसे खेला गया था, लेकिन अब साल 2023 का आईपीएल एक बार फिर से साल 2019 के आईपीएल के जैसे ही खेला जाएगा। यानी अब इस खेल  होम एंड अवे वाली नीति से खेल सकेंगे।

इस बार आईपीएल की शुरुआत मार्च के अंतिम सप्ताह या फिर अप्रैल के पहले सप्ताह में हो जाएगी। इस आईपीएल के दौरान 3 स्टेडियमों पर मैच खेले जाएंगे। जिसे इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे।

लखनऊ का अटल बिहारी बाजपेई स्टेडियम

लखनऊ में एक नया स्टेडियम बनकर तैयार हो चुका है, जिस पर अभी बहुत ही कम अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला यहां खेला गया था।

उत्तर प्रदेश की ही एक टीम लखनऊ सुपर जायंट्स है जो पिछले साल से आईपीएल में खेल रही है। तो वही लखनऊ सुपरजाइंट्स के सारे घरेलू मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे।

असम का बरसापारा स्टेडियम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स अपने कुछ घरेलू मैचों को पिछली बार बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेलना चाहती थी।

हालांकि उस समय सीजन को यूएई में स्थानांतरित कर दिया गया था, इस साल राजस्थान रॉयल्स असम में कुछ घरेलू क्रिकेट खेलने के बारे में विचार कर सकता है। ऐसी स्थिति में असम के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बहुत से मैच देखने को मिल सकते हैं।

जोधपुर का क्रिकेट स्टेडियम

रोड सेफ्टी लीजेड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम प्रशंसकों का अपनी तरफ जमकर ध्यान आकर्षित कर सका है। राजस्थान में ही जोधपुर है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर घरेलू स्थल के रूप में राजस्थान रॉयल्स द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है।

राजस्थान रॉयल्स के पास ऐसे बहुत से स्टेडियम है, जिनका चयन वह अपने घरेलू मैचों के लिए कर सकती है। उदाहरण के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम आपको बता दें, कि पिछले बार का आईपीएल का फाइनल मुकाबला राजस्थान और गुजरात के बीच खेला गया था।

Read Also:-Hardik Pandya ने कहा, “मैन ऑफ द सीरीज का हकदार मैं नहीं बल्कि है यह खिलाड़ी”