Team India : मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम में प्रतिस्पर्धा बहुत ही चरम स्तर पर पहुंच चुकी है। भारतीय टीम में यु तयवा और सीनियर खिलाड़ियों को लेकर एक ऐसी लड़ाई चल रही है, कि किस खिलाड़ी को टीम में मौका देना चाहिए और किसे नहीं। T20 वर्ल्ड कप में भारत को मिली करारी हार के बाद से भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा सीनियर खिलाड़ियों की बजाय युवा खिलाड़ियों पर अधिक भरोसा किया जाने लगा है। ऐसी स्थिति में कई सीनियर खिलाड़ियों का करियर लगभग खत्म हो चुका है, तो वही कुछ खिलाड़ी अब संयास लेने का इरादा बना चुके हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में ही बताएंगे।
शिखर धवन
किसी समय भारत के प्रमुख बल्लेबाजों में शामिल शिखर धवन पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। उन्हें पहले T20 फॉर्मेट से पूरी तरह से बाहर कर दिया गया है। शिखर धवन काफी लंबे समय तक एकदिवसीय क्रिकेट खेलते रहे हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड सीरीज में फ्लॉप होने के बाद से अब शिखर धवन एकदिवसीय क्रिकेट से बाहर कर दिए गए हैं। उनके स्थान पर अब सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल खेल रहे हैं। जो अपनी बेहतरीन और ताबड़तोड़ पारी से रनों की बरसात कर रहे हैं।
ऋद्धिमान साहा
धोनी के स्थान पर भारत के टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज बनाए गए ऋद्धिमान साहा ने पिछले कुछ दिनों तक तो बेहतर और शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन जब से टीम में ऋषभ पंत का चयन किया गया है, तब से अधिकतर मौकों पर ऋद्धिमान साहा को टीम से बाहर ही रहना पड़ता है।
क्योंकि ऋषभ पंत चोट का शिकार हो चुके हैं। तबसे भारतीय टीम मैनेजमेंट की नजरें ईशान किशन और केएल राहुल की तरफ ही हैं। जिससे स्पष्ट है कि ऋद्धिमान साहा के लिए टीम में किसी प्रकार की जगह नहीं है।
अंजिक्य रहाणे
लंबे समय तक भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान रहे अजिंक्य रहाणे को भविष्य का राहुल द्रविड़ कहा जाता था। लेकिन जबसे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन खराब रहा है, तब से उन्हें टेस्ट क्रिकेट से बाहर कर दिया गया है। अब सरफराज खान उनकी जगह लेते नजर आ रहे हैं।