COV vs KHT : सिलहट में बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2022 के 28 में मैच में Comilla Victorians का सामना Khulna Tigers (COV vs KHT) के खिलाफ होना है। जिसके नौवें सीजन का आयोजन 6 जनवरी से 16 फरवरी तक किया जाएगा, और इसमें कुल मिलाकर 46 टी-20 मुकाबले भी खेले जाएंगे।
BPL 2023 मैचों के लिए COV vs KHT की संभावित प्लेइंग XI
Comilla Victorians
Comilla Victorians की संभावित प्लेइंग XI में सम्मिलित खिलाड़ियों में लिटन दास (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, जाकिर अली, जॉनसन चार्ल्स, खुशदिल शाह, इमरुल कायेस, मोसद्देक होसैन,अबू हीदर,मुकीदुल इस्लाम, तनवीर इस्लाम, हसन अली के नाम शामिल है।
Khulanda Tigers
Khulanda Tigers की टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में यासिर अली (कप्तान), आजम खान, महमूदुल हसन जॉय, तमीम इकबाल, सब्बीर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, नाहिदुल इस्लाम,आमद बट्ट, नासूम अहमद, वहाब रियाज, पॉल वैन मीकरन के नाम शामिल है।
मैच की विस्तृत जानकारी
मैच – इन दोनों टीमों Comilla Victorians vs Khulna Tigers के बीच BPL 2023 के मैच खेला जाएगा।
तारीख - यह मैच 28 जनवरी 2023 को दोपहर 1:00 IST खेला जाएगा।
स्थान - यह मैच Sylhet international Cricket Stadium , Sylhet में खेला जाएगा।
पिच रिपोर्ट
दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले Sylhet international Cricket Stadium में COV vs KHT के बीच खेले जाने वाले इस मैच में पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित होगा। वही जो भी टीम पहले खेलेगी, उसे 160 से ऊपर के स्कोर पर अपनी नजरें रखनी होंगी, स्पिनरों के लिए यहां की पिच बेहद अनुकूल साबित होगी।
BPL 2022 मैच के लिए COV vs KHT के बीच Dream 11 Fantasy Suggestions
FAntasy Suggestion # 1 : इस लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों में मोहम्मद रिजवान, आजम खान, तमीम इकबाल, लिटन दास, खुशदिल शाह, मोसाद्देक होसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, नाहिदुल इस्लाम, नसूम अहमद, वहाब रियाज, तनवीर इस्लाम के नाम शामिल हैं।
इस मैच में कप्तानी की बागडोर खुशदिल शाह के हाथों में तो वहीं उप कप्तान पद पर वहाब रियाज काबिज होंगे।
Fantasy Suggestions #2: इस लिस्ट में सम्मिलित खिलाड़ियों में मोहम्मद रिजवान, आजम खान, तमीम इकबाल, लिटन दास, खुशदिल शाह, मोहम्मद सैफुद्दीन, नाहिदुल इस्लाम, मुकीदुल इस्लाम, वहाब रियाज, तनवीर इस्लाम के नाम शामिल है।
इस मैच के दौरान कप्तानी की बागडोर लिटन दास और उपकप्तान पद पर आजम खान काबिज होंगे।
Read Also:-न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर भारत ने रचा इतिहास, पहुंचा U19 T20 World Cup फाइनल में