Viral Wedding Dance : वेडिंग सीजन आते ही खूब शादियां हुईं, आज कल शादियों में दुल्हन का डांस करना आम बात हो गई है. दूल्हा-दुल्हन के डांस वीडियो (Viral Wedding Dance) सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा देखें जाते हैं. लेकिन दुल्हन के ऐसे डांस को न कभी आपने देखा होगा।
वायरल वीडियो को 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है
IS THAT THE BRIDE?!?!? pic.twitter.com/et8Ai6iWj3
— Detective Drip (@ImKindaFunny901) December 12, 2021
इस वीडियो को पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. इसके बाद इसे ट्विटर पर भी शेयर किया। इस वीडियो (Viral Wedding Dance) में दुल्हन अपने पति के सामने खड़ी है जबकि दूल्हा सफ़ेद जैकेट पहने कुर्सी पर बैठा नजर आया. इसके बाद दुल्हन ने दूल्हे के आसपास चक्कर लगाए और फिर डांस करते हुए दूल्हे की गोद में बैठ गई. वीडियो में दुल्हन की सहेलियां भी किनारे नाचती नजर आई.
वीडियो (Viral Wedding Dance) में दुल्हन दूल्हे के सामने खड़ी होकर डांस करती नजर आई. दुल्हन दूल्हे के सामने नाच रही थी और मेहमान दोनों को देख रहे थे. दुल्हन ने गाउन की जगह बैकलेस ड्रेस पहन रखी थी. इस वीडियो (Viral Wedding Dance) पर लोगों के कमैंट्स आ रहे हैं, क्योंकि दुल्हन का ऐसा डांस और ड्रेस देखकर सब चौंक रहे हैं.