महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल के पहले विस्तार से पहले ही गठबंधन में विवाद बढ़ता दिखाई दे रहा है। कांग्रेस ने मंत्रिमंडल में अपनी स्थिति से नाखुशी (Congress expressed displeasure) जाहिर की है। माना जा रहा है कि इस विस्तार में एनसीपी के कोटे से अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।
राज्य कांग्रेस के प्रमुख और राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी उद्धव सरकार में दिए गए विभागों से नाखुश है (Congress expressed displeasure)। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उम्मीद कर रहे हैं कि कांग्रेस कोटे के मंत्रियों को दो से तीन विभाग और देने की इच्छा पर विचार करें।
इसे भी पढ़ें: PNB Scam: CBI ने नीरव मोदी के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र
थोराट ने यह बताने से इंकार कर दिया कि वह कौन से मंत्रालयों को लेना चाहती है। लेकिन सूत्रों के अनुसार पार्टी ग्रामीण विकास-कृषि और दूसरा आवास और उद्योग मंत्रालय की मांग कर रही है।
इसे भी पढ़ें: जनवरी के बाद ही मिलेगी राहत , 60 रुपये किलो वाला 790 टन प्याज (Onion) पहुंचा
थोराट ने कहा कि 30 दिसंबर को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में अगर हमें अतिरिक्त पोर्टफोलियो मिलते हैं तो कांग्रेस खुश होगी। हमें अपने कई नेताओं और विधायकों को पद देने हैं, ऐसे में हमें अधिक विभागों की आवश्यक्ता है। लेकिन, यह पूरी तरह से मुख्यमंत्री पर निर्भर है क्योंकि वही हमारे गठबंधन के नेता हैं।
इसे भी पढ़ें: CM Yogi Adityanath: बख्शे नहीं जाएंगे पत्थरबाज, इतनी हो सकती है सजा
बता दें कि कांग्रेस पहले उपमुख्यमंत्री का पद चाहती थी लेकिन उसने बाद में विधानसभा अध्यक्ष का पद ले लिया। गठबंधन में पोर्टफोलियो शेयरिंग फार्मूले के अनुसार, शिवसेना के पास मुख्यमंत्री पद है जबकि उपमुख्यमंत्री एनसीपी के कोटे से होगा। कांग्रेस को विधानसभा अध्यक्ष का पद दिया गया है।