वित्त वर्ष 2019-20 में अगस्त 2019 तक केन्द्र सरकार के मासिक खाते को समेकित कर दिया गया है और संबंधित रिपोर्टों को प्रकाशित कर दिया गया है।
इनमें मुख्य बातें निम्नलिखित हैं :-
भारत सरकार को अगस्त 2019 तक 6,21,461 करोड़ रुपये (कुल प्राप्तियों के संबंधित बजट अनुमान 2019-20 का 29.84 प्रतिशत) प्राप्त हुए हैं, जिनमें 4,04,580 करोड़ रुपये का कर राजस्व, 1,98,621 करोड़ रुपये का गैर-कर राजस्व और 18,260 करोड़ रुपये की गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं। गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियों में ऋणों की वसूली (5,902 करोड़ रुपये) और विनिवेश राशि (12,358 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
इस अवधि तक भारत सरकार द्वारा करों में हिस्सेदारी के अंतरण के रूप में राज्य सरकारों को 2,55,605 करोड़ रुपये हस्तांतरित किये गये हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 11,697 करोड़ रुपये कम है।
भारत सरकार द्वारा 11,75,301 करोड़ रुपये (संबंधित बजट अनुमान 2019-20 का 42.2 प्रतिशत) का कुल खर्च किया गया है, जिनमें से 10,39,125 करोड़ रुपये राजस्व खाते में हैं और 1,36,176 करोड़ रुपये पूंजीगत खाते में हैं। कुल राजस्व व्यय में से 2,19,026 करोड़ रुपये ब्याज भुगतान के मद में हैं और 1,89,527 करोड़ रुपये प्रमुख सब्सिडी के मद में हैं।