Bhiwani: वैष्णो देवी में भगदड़ के बाद नए साल पर एक और हादसे की खबर सामने आई। भिवानी में भूस्खलन हो गया। गुजर रहीं कई गाड़ियां पहाड़ के मलबे के नीचे दब गईं। शव निकालने के प्रयास जारी है। हादसा नए साल पर हुआ हैं। रास्ते से कई गाड़ियां गुजर रही थीं। तभी पहाड़ भरभराकर टूट पड़ा। लगभग 10-15 गाड़ियां के ऊपर यह मलबा आ गिरा और सारी गाड़ियां दब गईं।
अचानक गिरा पहाड़, मचा हड़कंप
इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासन को सूचित किया गया अभी वह मलवे में दबे हए लोगो को निकलने का रेस्क्यू चलाया जा रहा है आप को बता दी की 15-20 लोगो के मरने की खबर सामने आ रही है. उसी बिच हरियाणा सीएम ने दुःख जताया है।
”भिवानी में दादम खनन क्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण भूस्खलन दुर्घटना से दुखी हूं। मैं त्वरित बचाव अभियान और घायलों को तत्काल सहायता सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं।”
हरियाणा के भिवानी जिले में माइनिंग साइट पर जो हादसा हुआ है उससे मैं बहुत दुखी हूं । प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है । गाजियाबाद से NDRF की मधुबन से SDRF की टीम बुलाई गई है। हिसार से आर्मी की एक यूनिट बुलाई गई है । अभी तक 4 लोगों की मृत्यु हुई है ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) January 1, 2022

तीन अस्पताल में भर्ती
घटनास्थल पर हरियाणा के मंत्री जे.पी. दलाल ने कहा कि कुछ लोगों की जान गई है, अब तक तीन लोग अस्पताल गए हैं। प्रशासन को आदेश दिया गया है कि दबे हुए लोगों को निकालने की कोशिश करें। फिलहाल राहत कार्य चल रहा है।