Heraben Modi Death : PM. Narendra Modi की मां हीराबेन के निधन से देश में छाई शोक की लहर,

Heraben Modi Death : बड़ी ही दुखद बात है, कि आज हमारे PM. Narendra Modi जी की माता Heraben Modi जी का निधन हो गया है। और वह अब हमारे बीच नहीं रहीं। आज सुबह सवेरे 31 दिसंबर को उनका देहांत हो गया है। पिछले कुछ समय से वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से परेशान थी, जिसके चलते मंगलवार को उन्हें अहमदाबाद के यूएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहां शुक्रवार को उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली। प्रधानमंत्री जी की माता जी के निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है। बॉलीवुड के सितारे ने भी प्रधानमंत्री जी की माता जी के देहांत पर शोक व्यक्त करना शुरू कर दिया है। इन सितारों की लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का आता है।

कंगना रनौत ने दिया रिएक्शन

सुबह सवेरे तड़के अपनी इंस्टाग्राम हैंडल पर हीराबेन मोदी के निधन पर कंगना रनौत ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में प्रधानमंत्री जी की माता हीराबेन की एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, कि ‘प्रधानमंत्री जी को ईश्वर इस कठिन संकट की घड़ी में धैर्य और शांति प्रदान करें, ओम शांति’ इस तरह प्रधानमंत्री जी की माता के गुजरने पर कंगना रनौत ने अपना गहरा शोक जताया है। इंडस्ट्री के कई सेलेब्स भी प्रधानमंत्री जी की माता के निधन पर शोक जताते नजर आएगे।

हीराबेन मोदी थी 100 साल की

गौरतलब है, कि प्रधानमंत्री जी की माता जी हीराबेन मोदी जी का 100 वर्ष की लंबी उम्र के बाद निधन हो गया है और वह इस दुनिया को छोड़ कर गई है। मां के निधन की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री जी ने दिल्ली से अहमदाबाद के लिए रवानगी कर दी है‌। आज प्रधानमंत्री जी कोलकाता में होने वाले कई कार्यक्रमों में भाग लेने वाले थे, लेकिन अब बताया जा रहा है कि अभी हाल फिलहाल सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है।

Read Also:-संस्कारी बहु Rashmi Desai ने शेयर की अपनी हॉट और बोल्ड फोटोज, उनके इस कातिलाना लुक को देखने के बाद उनके फैस हुए मदहोश, वायरल फोटोज,