Gold Silver Price : दिवाली का त्यौहार बहुत जल्द आने वाला है. इस दौरान धनतेरस के मौके पर आभूषणों को खरीदा जाता है. सोना-चांदी के रेट दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में विशेषज्ञों के अनुसार धनतेरस तक सोने-चांदी के रेट में तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिलने वाली है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewelers Association) के अनुसार आज बुधवार यानि की 20 अक्टूबर की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के भाव में 162 रुपये की तेजी दर्ज की गयी है. इसी के साथ ही 24 कैरेट वाले सोने का रेट बढ़ गये हैं और 47546 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सोना बिक रहा है. तो वहीं, चांदी के रेट में भी 1,312 रुपये की भारी बढ़ोत्तरी देखी गई है. आज सुबह चांदी के रेट बढ़कर 64,422 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है.
Gold Silver Price: 20/10/2021 *Rates per gram
- Fine Gold (999):₹ 4755
- 22 KT:₹ 4641
- 20 KT:₹ 4232
- 18 KT:₹ 3851
- 14 KT:₹ 3067
मंगलावर को ईद-मिलादुन्नबी की वजह से सर्राफा बाजार के रेट जारी नहीं किए गए है. तो वहीं सोमवार शाम के ,समय सोने के रेट में सुबह की अपेक्षा उछाल देखने को मिला , तो वहीं चांदी की रेट में गिरावट दर्ज की गई थी. जहां पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट शाम में 47384 पर बंद हुआ था, तो वहीं, 999 शुद्धता वाले चांदी का भाव भी कम हो गये और 63110 पर पहुंच गये.
मालूम हो कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। जबकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी को ऐड किया गया है। सोना खरीदते-बेचते आप IBJA के रेट के बारे में बात रख सकते हैं।
कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान?
सोने की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के मार्क होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में दिखाई देते हैं. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक के सोने की शुद्धता को मापा जाता है. यदि 22 कैरेट की ज्वैलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वैलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वैलरी पर 750 लिखा रहता है.