अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के चंद्रयान-2 मिशन के लैंडर विक्रम से लगातार संपर्क स्थापित करने की कोशिश की जा रही है। विशेषज्ञों ने कहा है कि समय निकलता जा रहा है और संपर्क बहाल होने की संभावना कम होती जा रही है।
इस बीच सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने-अपने तरीके से विक्रम से गुहार लगाई कि वह कुछ तो बोल दे। इसी कड़ी में नागपुर पुलिस ने एक बेहद ही दिलचस्प ट्वीट किया जो वायरल हो गया।
पुलिस ने कहा, हम तुम्हारा चालान नहीं काटेंगे
नागपुर पुलिस ने एक बेहद ही दिलचस्प ट्वीट में कहा, ‘प्रिय विक्रम, कृपया प्रतिक्रिया दो, सिग्नल तोड़ने के लिए हम तुम्हारा चालान नहीं काटेंगे।’ आपको बता दें कि नए ट्रैफिक नियमों में चालान की दरें कई गुना बढ़ा दी गई हैं जिसके चलते आजकल पूरे देश में इसकी चर्चा चल रही है। ट्विटर यूजर्स ने भी नागपुर पुलिस के इस ट्वीट को हाथोंहाथ लिया और देखते ही देखते यह वायरल हो गया। अधिकांश यूजर्स ने नागपुर पुलिस के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ की।