स्ट्रेस को कम करने लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हम दावा करते हैं कि इन हिंदी जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं.
तो चलिए कम करते हैं स्ट्रेस को और दिखाते हैं सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे जोक्स:
संता कथा में गया
पंडित थाली लेकर – चढ़ावा डाल दो सब लोग
संता – मेरी तरफ से ये 10 रुपये
संता की सास ने पीछे से संता को 500 का नोट दिया
संता ने थाली में डाल दिया
सास (शाम को) – आपने 500 का नोट थाली में क्यों डाला
संता – आपने ही तो दिया था
सास –
.
.
.
.
अरे वो तो 10 रूपये निकालते टाइम तुम्हारी जेब से निकल गया था
मैंने तुमको वापस किया था ???? ????
एक दामाद जब ससुराल से बीवी लेकर चलने लगा तो उसकी सास ने उसको 20 रुपए दिए।घर पहुंचते ही उसने पत्नी से कहा, तुम्हारी मां ने मेरी बेइज़्ज़ती कर दी। मैं 100 रुपए के केले लेकर गया था। उनको 20 रुपए पकड़ाते शरम नहीं आई।
हिंदी जोक्स: पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर डॉक्टर के पास गया। डॉक्टर – बेटी ये चोट…
पत्नी माथा पकड़कर : तुम मुझे लेने आए थे या वहां केले बेचने गए थे।
जूता चुराने की रस्म के दौरान पहली साली बोली – ‘जीजू चाहे कुछ भी हो जाए मैं 1100 लुंगी.’
फिर दूसरी साली सामने आई और बोली ‘जिउ मैं तो 1800 लूंगी.
इतने में पीछे से सांता चिल्लाया और बोला ‘अरे लेना ही हैं तो नोकिया 2100 लो. उसमे एफएम भी हैं.
यदि आप सोचते हैं कि काश आपकी शादी आपकी साली से हुई होती
तो यकीन मानिए आपके साढू भाई भी बिलकुल ऐसा ही सोचते होंगे.
हिंदी जोक्स: भई तेरे को दुनिया मे नही जम रहा हो तो ऊपर बुला लेता हूँ…
जीजा: अरे साली साहिबा! जरा ये बताओ, आपके शहर में सबसे फेमस चीज कौन सी हैं?
साली: जीजू! अब क्या बताऊ. जो सबसे फेमस चीज थी वो तो आप ले गए.