आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला…
एक लड़के की दुखभरी कहानी…
जिन घरवालों को मैं बचपन में
सोता हुआ प्यारा लगता था…
.
आज वही घरवाले सोता हुआ देख कर
मुझे लात मार कर उठाते हैं…!!!
आज का धमाकेदार ज्ञान…
मां के सामने बीवी को डांटते हुए…
.
अगर आंख मार दी जाए तो…
.
बाद में मनाना नहीं पड़ता…!!!
अगर कोई आपका मजाक बार-बार उड़ाए…
.
तो बुरा मत मानिए…!
.
हो सकता है उसे…
.
बार-बार गाली खाने की आदत हो…!!!
ये भी पढ़ें: हिंदी जोक्स: पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर डॉक्टर के पास गया। डॉक्टर – बेटी ये चोट…
एक बार एक आदमी ने अपने एक दोस्त को घर पर खाने पे बुलाया
वो भी 7 बजे शाम को ऑफिस छुटने के बाद .
वो भी बीवी को बिना बताए : :
दोस्त को देखते ही बीवी ने दोस्त के सामने ही उस पर चिल्लाना शुरूकर दिया :
बीवी: मेरे बाल देखो…
मैंने मेकअप नहीं किया हुआ,
घर की हालत देखो….
मैं अभी तक गाऊन में हूँ,
और मैं आज इतनी थकी हूँ कि रात का खाना नहीं बना सकती..
क्या सोच के तुमने इसको घर बुला लिया…
मुझसे बिना पूछे बोलो ? ????????
पति: जानू, ये बेवकूफ शादी करने की सोच रहा था..
मैंने कहा पगले पहले एक DEMO तो देख ले……
ये भी पढ़ें: WhatsApp अकाउंट 4 अलग-अलग स्मार्ट फोन में खुलेगा!
पप्पू अपनी नौकरानी से प्यार करता था.
एक दिन वह चुपके से अपनी नौकरानी को किस कर रहा था.
पप्पू- तुम तो मेरी बीवी से भी सुंदर हो.
नौकरानी- झूठ मत बोलिए मालिक!
पप्पू- नहीं सच बोल रहा हूं.
नौकरानी- अच्छा, ड्राइवर तो बोल रहा था
कि मेमसाब ही ज्यादा सुंदर हैं.
पप्पू बेहोश…
भक्त : भगवान को बार बार फोन कर शिकायत कर रहा था……
हे भगवान…
ठंड बहुत लग रही है…
गर्मी कितनी है…
बरसात नही हो रही…
उमस बहुत है…
बारिश भयंकर है…
ग्राहकी नहीं चल रही है ….
बाजार मन्दा हे….
सहज रूप भगवान बोले : भई तेरे को दुनिया मे नही जम रहा हो तो ऊपर बुला लेता हूँ…
भक्त: नही नही प्रभु सब ठीक है और फ़ोन काट दिया।
पत्नी (पति से)- जी आपको याद है कि जब आप मुझे देखने
आऐ थे तब मैने किस रंग की साड़ी पहनी थी?
पति- पता नहीं
पत्नी- इसका मतलब कि आप मुझसे प्यार नहीं करते
पति- अरे ऐसी बात नहीं है…
जब कोई पटरी पर लेटने जाता है तब वो ये थोड़ी देखता है कि
ट्रेन शताब्दी है या ऐक्सप्रेस!