बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फीमेल फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती ही जा रही है. उनका फिर से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनकी एक फैन घुटनों के बल बैठकर उन्हें प्रपोज करती हुई दिख रही है.
कार्तिक आर्यन का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. उनके इस वीडियो को ‘फिल्मी ज्ञान’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. फैन्स को कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे देखने का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है.
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वो लड़की को समझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो नहीं मान रही है. कार्तिक आर्यन ने बाद में जाकर उसके साथ सेल्फी भी खिंचाई. यह पहला मौका नहीं है जब उनका कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो, इससे पहले भी उनके कई वीडियो वायरल हुए हैं. बीते दिनों कार्तिक आर्यन का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़की अचानक से उनके गाल खींच देती है. इस वीडियो को कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से खुद शेयर किया था.