VIDEO : लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ मी हर हफ्ते कुछ ना कुछ नया देखने मैं नजर आता है इस शो में हर वीकेंड पर किसी ने गिफ्ट के साथ की गई कॉमेडी दर्शकों को हंसाने में बहुत अधिक कारगर साबित होती है। इसी बीच Kajol भी अपनी फिल्म ‘सलाम वेंकी’ के प्रमोशन के लिए स्टारकास्ट के साथ कपिल शर्मा के इस शो में पहुंची थी, जहां कॉमेडियन जय विजय सचान शाहरुख का रोल निभाते हुए सिर्फ काजोल का ही नहीं बल्कि वहां मौजूद अपने सभी दर्शकों का भी दिल जीतने में कामयाब रहीं, वही जय विजय सचान की सोशल मीडिया पर बहुत अधिक तारीफ भी हो रही है।
काजोल ने शाहरुख की मिमिक्री देख दिया रिएक्शन
When I turned into SRK on The Kapil Sharma Show ❤️ #SRK #Srkian #thekapilsharmashow pic.twitter.com/ahXnyIfktm
— Jayvijay Sachan (@JayvijaySachan) December 4, 2022
जब अभिनेत्री काजोल अपनी फिल्म ‘सलाम वेंकी’ की स्टार कास्ट यानी डायरेक्टर और एक्टर विशाल जेठवा के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ के लेटेस्ट एपिसोड में बतौर गेस्ट के तौर पर पहुंची। इस दौरान कपिल शर्मा के इस शो में कॉमेडियन जय विजय सचान शाहरुख बनकर स्टेज पर अपनी एंट्री करते हैं, और एक्टर शाहरुख खान की मिमिक्री शुरू कर देते हैं। वही इस कॉमेडियन की मिमिक्री देखने के बाद काजोल अपनी हंसी को नहीं रोक सकी और हंसी के मारे लोटपोट हो गई। इसके साथ-साथ उन्होंने इस कॉमेडियन की जमकर तारीफे भी की।
इतना ही नहीं, बल्कि कॉमेडियन जय विजय सचान द्वारा 1998 की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के सीन्स भी रिक्रिएट किए गए। जिसे लोगों के द्वारा बहुत अधिक पसंद किया गया। इसमें राहुल बनकर काजोल के साथ वह कई सीन रिक्रिएट करते नजर आए।
जानकारी के लिए बता दें, कि अभिनेत्री काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ बहुत ही जल्द रिलीज होने वाली है। जिसके प्रमोशन में वह इन दिनों काफी व्यस्त चल रही हैं। वही इस अभिनेत्री के लिए ‘द कपिल शर्मा’ का यह शो एक रिलैक्सिंग टाइम साबित होता नजर आया है।
Read Also:-Malaika Arora हुई Oops moment का शिकार, ड्रेस को बार-बार ठीक करते आंई नजर