बेडरूम में Kaitrina Kaif को सुलाने के किए विक्की कौशल को करनी पड़ती है काफी मशक्कत

मौजूदा समय में Kaitrina Kaif अपनी आने वाली फिल्म फोन भूत का प्रमोशन करती हुई नजर आ रही है। इस दौरान Kaitrina Kaif द्वारा प्रमोशन करते हुए अपने ससुराल और पति विकी कौशल से जुड़े हुए तमाम राज खोले जा रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना कैफ द्वारा बताया गया कि उनके पति विकी कौशल उन्हें सुलाने के लिए क्या करते हैं। इतना ही नहीं कपिल शर्मा शो पर पहुंचकर प्रमोशन कर रही कैटरीना कैफ द्वारा यह भी बताया गया कि उनके ससुराल वाले उन्हें प्यार से क्या कहकर बुलाते हैं। फिल्म फोन भूत में कैटरीना कैफ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ लोगों को हंसाते और डराती हुई नजर आएंगी।

विकी कौशल कर लेते हैं अच्छी गायकी

पहले अपने अफेयर और शादी को छुपाने वाली कैटरीना कैफ अब काफी सारी इंटरेस्टिंग बाते करते हुए अपने तमाम राज खोलती नजर आ रही हैं। पिंकविला को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना कैफ द्वारा उनके पति विकी कौशल की सबसे अच्छी और परेशान करने वाली आदतों के बारे में बताया गया जिसमें कैटरीना कैफ ने बताया की विकी कौशल की सबसे प्यारी आदत उन्हें डांस करने और गाना गाने की लगती है। विकी कौशल की अच्छी गायकी के बारे में खुलासा करते हुए कैटरीना कैफ द्वारा बताया गया कि जब कभी उन्हें नींद नहीं आती तो वह हमेशा विकी कौशल से गाना गाने के लिए बोलती है।
आगे विकी कौशल की बुरी आदत के बारे में बताते हुए कैटरीना बोली की विकी कौशल कभी-कभी जिद्दी हो जाते हैं जो कि उनकी एक बुरी आदत है। कपिल शर्मा शो पर कैटरीना से पूछा गया कि आखिर उनके ससुराल वाले उन्हें प्यार से क्या कह कर बुलाते हैं तो कैटरीना ने जवाब देते हुए बताया ‘किट्टो’ । कैटरीना कैफ द्वारा इससे पहले भी बताया जा चुका है कि वह और विकी कौशल एक दूसरे से अलग हैं जिसकी वजह से वह एक दूसरे को बैलेंस करने में कामयाब रहते हैं। विकी कौशल द्वारा कैटरीना कैफ को पैनिक बटन बुलाया जाता है क्योंकि वह हर बात पर बहुत ज्यादा सोचती विचारती हैं तो वहीं दूसरी ओर विकी कौशल काफी कूल स्वभाव के हैं।

Read Also:-Bhediya का गाना हुआ रिलीज, “ठुमकेश्वरी” पर कृति-वरुण ने दिखाया गजब का अंदाज