Shahnaz Gill की बाहों में खुद को भूल गए विक्की कौशल, Katrina Kaif से टूटा रिश्ता

अभी हाल ही में बॉलीवुड फिल्म स्टार विकी कौशल अभिनेत्री Shahnaz Gill के चैट शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल में भाग लेने पहुंचे। जहां यह एक्ट्रेस विकी कौशल के साथ रोमांटिक भरे अंदाज में नजर आई।

विकी कौशल हुए शहनाज गिल के साथ रोमांटिक

कुछ महीनों पहले ही बॉलीवुड फिल्म स्टार विकी कौशल कैटरीना कैफ के साथ सात फेरे ले वैवाहिक बंधन में बंधे थे। इस कपल की ग्रैंड वेडिंग राजस्थान में हुई थी। सोशल मीडिया पर उनकी वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें काफी वायरल भी हुई थी। शादी के बाद इस कपल के द्वारा हैप्पिली मैरिड लाइफ एंजॉय की जा रही थी। कि इसी बीच अचानक विकी कौशल की कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हुई, जिनमें उन्हें शहनाज गिल के साथ रोमांटिक अंदाज में देखा गया। विकी की इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस भी आश्चर्यचकित हो उठे, वहीं कुछ लोगों ने इसका कारण भी पूछा।

विकी कौशल की शहनाज गिल से हुई मुलाकात

एक्ट्रेस शहनाज गिल के द्वारा इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर स्वयं ही वायरल किया गया है। जिसमें उन्हें स्टार विकी कौशल के साथ देखा जा सकता है।

शहनाज गिल के साथ विकी कौशल का मस्ती भरा अंदाज

उनकी वायरल हुई तस्वीर शहनाज गिल के चैट शो की नजर आ रही है। जिसमें विकी कौशल बतौर मेहमान के रूप में नजर आने वाले हैं। शहनाज गिल के इस चैट शो “देसी वाइब्स विद शहनाज गिल” में यह एक्ट्रेस विकी कौशल के साथ मस्ती भरे अंदाज में नजर आई।

घंटों गुफ्तगू करते नजर आए

शहनाज गिल और स्टार विकी कौशल घंटो एक दूसरे के साथ वायरल ही फुल फोटोस में गुफ्तगू करते नजर आए उनकी यह फोटोस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

पंजाब की कैटरीना के साथ नजर आए विकी कौशल

इस दौरान सबसे दिलचस्प बात यह रही कि शहनाज गिल किसी समय खुद को पंजाब की कैटरीना कैफ बताती थी मौजूदा समय में फिल्म स्टार विकी कौशल कैटरीना कैफ को भुला पंजाब की कैटरीना कैफ के साथ नजर आ रहे हैं।

शहनाज विकी के रोमांटिक पोज

वायरल हुई फोटोस में फिल्म स्टार विकी कौशल को अपनी लेडी लव कैटरीना कैफ को भुला शहनाज गिल के साथ रोमांटिक पोज देते देखा गया।

वायरल हो रही शहनाज- कैटरीना की फोटोस
फिल्म स्टार शहनाज गिल कैटरीना कैफ और विकी कौशल तीनों ही की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

विकी कौशल शहनाज गिल के तीसरे गेस्ट

शहनाज गिल अपने इस शो में इससे पहले राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना को बुला चुकी हैं। अब तीसरे मेहमान के रूप में इस शो में विकी कौशल की एंट्री हो रही है।

Read Also:-Salman Khan की Ex गर्लफ्रेंड ने लगाए गंभीर आरोप कहा- सिगरेट से जलाया…