साइकिल की चैन से Urfi Javed ने बनाए स्कर्ट-टॉप, हुई जबरदस्त ट्रोलिंग का शिकार

बिग बॉस ओटीटी फेम अभिनेत्री Urfi Javed अब साइकिल की चैन से एक ड्रेस बना चुकी है इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिनेत्री ने अपना एक नया वीडियो शेयर किया जिसमें पहले तो यह अभिनेत्री साइकिल चलाती नजर आई लेकिन फिर उसकी साइकिल की चैन अचानक टूट जाती है फिर अभिनेत्री साइकिल की चैन से खेलती रहती है और कुछ देर खेलने के बाद उनके दिमाग में इससे ड्रेस बनाने का आइडिया भी आ जाता है।

साइकिल से बनाएं उर्फी ने स्कर्ट- टॉप

अपने बालों को खुला छोड़ते हुए इस साइकिल की चैन से ही उर्फी ने अपने लिए एक स्कर्ट और टॉप बनाया है। साइकिल की चैन से ही उन्होंने अपनी ब्रेसलेट को भी डिजाइन किया है। अपने इस आउटफिट के साथ उर्फी ने ब्लैक कलर के सैंडल भी पहने हैं। एक बार फिर से ऊर्फी जावेद को उनके इस अतरंगी लुक के लिए जमकर ट्रोलिंग किया जा रहा है।

चेन से ड्रेस बनाने का आईडिया ऐसे आया

इस वीडियो को शेयर करते हुए ऊर्फी जावेद में कैप्शन में लिखा है ‘कि यहां तक की साइकिल की चेन से इस तरह की ड्रेस बनाने के बारे में आज तक मैं भी नहीं सोच सकती थी, मेरा इस तरह का आईडिया था भी नहीं, लेकिन एक दोस्त ने मजाक मजाक में कह दिया कि इसने तो साइकिल की चेन की ड्रेस बना डाली, तब मैंने भी सोचा कि जरा देखूं तो क्योंकि मैंने तो ऐसा कभी किया ही नहीं, शायद मैं ऐसा कर सकती हूं।’

ट्रोल्स बोले खुद को कहती हो मुस्लिम

वही ट्रोलर के रिएक्शन पर बात करें, तो एक युवक द्वारा उर्फी के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा गया कि ऊपर वाला भी यही सोचता होगा कि आखिर मैंने किसको पैदा किया है। खुद को मुस्लिम कहती हो और हो बहुत बेशर्म। वही एक दूसरे यूज़र ने उर्फी के इस लुक का मजाक बनाते हुए कहा, कि दीदी मेरे घर में भी बहुत सारी साइकिल की चेन पड़ी है। अच्छा लगेगा अगर इन चेन्स से ही काम चला लिया जाए, इस तरह से ऊर्फी जावेद को ढेरों यूजर्स के कमेंट का शिकार होना पड़ा। उर्फी को अपने इस लुक के चलते जबरदस्त ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ रहा है।

Read Also:-Kajol की फिल्म देख कर अजय देवगन हुए भावुक