Bhojpuri Song: भोजपुरी मूवी की सुपरहिट जोड़ी में से एक निरहुआ और आम्रपाली (Nirahua Aamrapali) का कोई भी गाना आते से ही वायरल हो जाता है सोशल मीडिया पर धमाल मचता है. इन दोनों का यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. जिसे में निरहुआ और आम्रपाली (Nirahua Aamrapali) को लिपलॉक करते नजर आए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और फिर से चर्चा में आ गया
निरहुआ और आम्रपाली (Nirahua Aamrapali) हुए रोमांटिक
वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Nirahua Aamrapali) रोमांटिक डांस कर रहे हैं. ये वीडियो काफी पुराना है पर एक बार से फैंस इस गाने को देखकर बेकाबू हो रहे हैं.
आम्रपाली ने दिखाए बोल्ड डांस मूव्स
इस गाने में बोल्ड और हॉट डांस मूव्स कर रही है आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey). गाने का नाम है ‘ओठलालिया चीखे द.’
निरहुआ और आम्रपाली का लिपलॉक
डांस वीडियो में भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ और आम्रपाली (Nirahua Aamrapali) एक दूसरे को लिपलॉक करते हुए भी नजर आए. गाने के बोल प्यारे लाल यादव के है. ये गाना भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी’ का है.
आम्रपाली की नई फिल्म
एक्ट्रेस आम्रपाली (Aamrapali) ‘लव विवाह डॉटकॉम’ में आने वाली हैं. फिल्म में आम्रपाली के साथ प्रदीप पांडेय चिंटू नजर आएंगे. पहले पटना से पाकिस्तान और मेहंदी लगा के रखना जैसी फिल्में दी है.
View this post on Instagram
आम्रपाली ने किया नए साल पर विश
आम्रपाली (Aamrapali) ने नए साल पर सभी फैंस को हैप्पी न्यूईयर विश किया. एक्ट्रेस आम्रपाली (Aamrapali) ने अपनी आने वाली फिल्म के पोस्टर शेयर करते हैप्पी न्यूईयर लिखा. एक्ट्रेस का ये कैप्शन लोगों का ध्यान खींच रहा है.