Urfi Javed: अपने अटपटे और अतरंगी कपड़ों की वजह से सुर्खियां बटोरने वाली मशहूर एक्ट्रेस ऊर्फी जावेद (Urfi Javed )का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. छोटे पर्दे के मशहूर विवादित रियलिटी शो बिग बॉस से अपनी पहचान बनाने वाली ऊर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन चर्चा का विषय बनी रहती है. हाल ही में उनकी एक फोटोज तेजी से वायरल किया जा रहा है. ऐसा पहली बार नहीं है जब उर्फी का कोई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने स्टाइल और कपड़ों की वजह से आए दिन सुर्खियों पर छाई रहती हैं. दरअसल, उर्फी जावेद ने अपना साथ गलत हरकत और गंदी डिमांड करने वाले शख्स को गिरफ्तार करा दिया है. यह है माजरा,

सोशल मीडिया पोस्ट में मुंबई पुलिस के खिलाफ नाराजगी जाहिर करने के बाद आज उर्फी उन्हीं का धन्यवाद करती दिखाई दीं. दरअसल, कुछ ही मिनट पहले उर्फी जावेद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी पर ओबेद की तस्वीर साझा करते हुए मुंबई पुलिस के लिए आभार व्यक्त किया क्योंकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उर्फी ने लिखा, ‘गुड न्यूज! मेरे साथ छेड़छाड़ करने वाला यह शख्स आखिरकार सलाखों के पीछे है. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद मुंबई पुलिस.’ इस पोस्ट से साफ जाहिर हो रहा है कि अभिनेत्री ने ओबेद के गिरफ्तार होने के बाद अब जाकर चैन की सांस ली है.

कुछ दिन पहले उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था. उस पोस्ट के जरिए उर्फी ने एक शख्स के खिलाफ शिकायत की थी जो उन्हें लंबे समय से परेशान कर रहा था. उर्फी ने बकायदा उस शख्स के साथ हुई अपनी चैट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए थे जिसमें वो एक्ट्रेस के साथ वीडियो कॉल पर सेक्स (साइबर रेप) करने ज़िद कर रहा था.

उर्फी ने पोस्ट पर लिखा था- ‘मैंने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी. लेकिन 14 दिन बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. मैं बेहद निराश हूं. मैंने मुंबई पुलिस के बारे में कई अच्छी बातें सुन रखी हैं, लेकिन इस आदमी के प्रति उनका रवैया अजीब है.’