Urfi के इस लुक्स ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें

किसी समय Urfi Javed के किसी यूजर्स द्वारा उन्हें पत्थर मारने की बात कही गई थी, लेकिन उर्फी तो पत्थरों के इस्तेमाल से अपने लिए एक आउटफिट ही बना बैठी। लोगों को उर्फी का यह डेयरिंग अंदाज बहुत अधिक पसंद आया।

कर गई सारी हदों को पार

इस बार तो उर्फी अपनी सारी हदों को पार कर गई, और अपनी फोटो से ही अपने लिए एक बनी ड्रेस को पहन लिया। जिसके बाद कमेंट सेक्शन में उन्हें कुछ लोगों के द्वारा जबरदस्त ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। इसके साथ साथ कुछ लोगों ने उनकी जमकर तारीफ भी की।

ऊर्फी जावेद अपने एक लुक में ब्लेड से बनी हुई ड्रेस में नजर आई। जिसमें यह एक्ट्रेस बहुत ही हॉट और सेक्सी नजर आ रही थी, अपने इस आउटफिट्स में उर्फी तमाम सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही। इसके बाद यह अभिनेत्री सेफ्टीपिन को भी ना छोड़ सकी और सेफ्टीपिन का इस्तेमाल कर अपने लिए एक ड्रेस बना उसे भी पहन बैठी।

अपनी सेफ्टीपिन से बनी हुई इस ड्रेस को उसी ने ब्लैक बिकनी पर पहना था। जब सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद ने अपने इस लुक की पोस्ट को शेयर किया था, तो लोगों की आंखें उर्फी के इस लुक को देखने के बाद फटी की फटी रह गई।

अपने एक लुक में ऊर्फी जावेद ने एक ड्रेस कॉटन कैंडी से बनाकर भी पहनी, जिसे उर्फी ने अप्रैल में शेयर किया था। उर्फी ने अपनी इस ड्रेस के वीडियो को इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया था। वीडियो में देखा गया कि अपनी इस ड्रेस में से उर्फी कैंडी निकालकर खुद को खाने से नहीं रोक पाती हैं और खाना शुरु कर देती है।

Read Also:-शॉर्ट ब्लैक ड्रेस में गिराई Jahvvi Kapoor ने बिजलियां, थम गई फैंस के दिल की धड़कन