Priyanka Chopra: इंटरनेशनल सुपरस्टार बन चुकी मशहूर एक्ट्रेस ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि हॉलीवुड और पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी है, बी टाउन की देसी गर्ल की खूबसूरती के आगे हर कोई फेल हो जाता है. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) देखने में बेहद खूबसूरत है जैसा कि हम सब जानते हैं उन्होंने अमेरिकी सिंगर निक जोनास के साथ शादी रचाई उम्र में निक प्रियंका से काफी छोटे हैं लेकिन प्यार उम्र नहीं देखता, दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया और फिर शादी रचा ली लेकिन क्या आप जानते हैं प्रियंका चोपड़ा Priyanka Chopra) निक जोनास के पहले हॉलीवुड स्टार के साथ अफवाहों में आ चुकी है. यह शख्स प्रियंका चोपड़ा के पीछे इतना दीवाना था के उनसे शादी करना चाहता था आइए जाने क्या है बात…
View this post on Instagram
दरअसल साल 2009 में बटलर (Gerald Butler) भारत आए थे. उस दौरान अपने वर्सोवा वाले घर में प्रियंका चोपड़ा ने बटलर के लिए पार्टी रखी थी. इसी दौरान प्रियंका रे चार्म से जेरार्ड काफी इंप्रेस हुए थे, और उन्होंने शादी के लिए प्रियंका को प्रपोज तक कर दिया था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो प्रियंका को इंस्प्रेस करने के लिए बार-बार घुटने के बल बैठकर उन्हें प्रपोज कर रहे थे.
तभी पार्टी में मौजूद एक गेस्ट ने इस बात की जानकारी दी, कि करीब हर आधे घंटे में वो ऐसा कर रहे थे और उन लोगों के लिए तो ये एक जोक की तरह हो गया था. हर आधे घंटे पर जब बटलर देसी गर्ल को प्रपोज करते तो वो हंसने लगती थीं.
प्रियंका चोपड़ा ने 2018 में निक जोनास के साथ सात फेरे ले चुकी है और अब वह सरोगेसी के जरिए मां भी बन चुकी हैं.