व्हाइट ड्रेस में Tamanna Bhatia ने बिखेरा जलवा लगाया, हॉटनेस का तड़का

इन दिनों हिंदी फिल्मों में बहुत कम नजर आने वाली Tamanna Bhatia के फैंस की तादाद में कोई कमी नजर नहीं आती। अपने फैशन सेंस और स्टाइल के चलते तमन्ना हर किसी के दिलों पर राज करती नजर आती हैं। फिर बात चाहे उनकी कैजुअल आउटिंग की हो रही हो, या फिर एअरपोर्ट लुक की, हर बार तमन्ना कंफर्ट के साथ ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आती है।

इस बार भी तमन्ना एयरपोर्ट पर नजर आईं, तो उनकी सेक्सी कमरिया हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब रही। एयरपोर्ट पर तमन्ना को ब्लू डेनिम जींस के साथ सफेद शर्ट में देखा गया। जिसे और भी अधिक स्टाइलिश लुक देने के लिए तमन्ना ने नॉट लगा रखी थी। इसमें तमन्ना की कर्वी फिंगर भी नजर आ रही थी।

वही तमन्ना अपने इस सिंपल और ग्लैमरस लुक के साथ आंखों पर भी मेकअप लगाए थी। इसके साथ-साथ उन्होंने अपनी सेफ्टी का ध्यान रखते हुए ब्लैक कलर का मास्क भी पहन रखा था। तमन्ना अक्सर अपने हॉट और बोल्ड लुक के चलते सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं। अभी पिछले ही दिनों इस एक्ट्रेस का हॉट शार्ट में बेहतरीन लुक वायरल हो रहा था।

जब तमन्ना शूटिंग के सिलसिले में कैमरे में कैद हुई, तो अपनी नॉट वाली शर्ट के साथ उन्होंने रिप्स को भी फ्लांट कर रखा था। इसके साथ-साथ उनकी रैप स्टाइल शॉर्ट्स भी बेहद खास नजर आई। वही तमन्ना अपने इस लुक के साथ नीट पोनीटेल और हूप्स वाली इयररिंग्स भी पहन रखी थी। इसके साथ उनके सफेद स्नीकर उन्हें और भी आकर्षक बना रहे थे।

सिर्फ अपने कैजुअल लुक में ही नहीं बल्कि इवेंट में भी तमन्ना लाइमलाइट में रहती है। फिल्म फेयर अवॉर्ड फंक्शन के लिए तैयार तमन्ना का यह गार्जियंस लुक देखने के बाद उनके फैंस उनकी तारीफ करने से अपने को नहीं रोक पा रहे थे।

Read Also:-बेटी राहा को लेकर Ranbir Kapoorहुए परेशान, जब 20 साल की होगी तो मैं……