Sonam Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की जिंदगी में आखिरकार को पल आ ही गया जिसका इंतज़ार उन्हें कई महीनों से होगा. सोनम कपूर मां बन गई हैं. सोनम कपूर ने बेटे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने आज यानी 20 अगस्त, 2022 को एक बेटे को जन्म दिया है. काफी समय से उनकी डिलीवरी को लेकर बात हो रही थी. इस बात को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मां, एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने शेयर किया है. उन्होंने एक पोस्ट डाला है, जो सोनम और आनंद की तरफ से है.
जैसा कि हम सब जानते हैं सोनम कपूर मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है और अपनी तरह तरह की तस्वीरें और वीडियो शेयर करके फैंस को अपडेट देती रहती हैं.
बॉलीवुड की नामचीन एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इन दिनों मां बनने की ख़ुशी में हैं, एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. एक्ट्रेस के पति आनंद आहूजा और सोनम कपूर के बीच खूब प्यार देखने को मिलता है, पिछले महीने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस को देकर काफी उत्साहित कर दिया था. वह बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. फैंस भी उनके बच्चे के आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. हाल ही में सोनम ने फैंस को अपने लेटेस्ट फोटोशूट की झलक दिखाई थी.