Shahrukh Khan: बॉलीवुड की दुनिया में एक से बढ़कर एक अभिनेता है लेकिन ना सिर्फ बॉलीवुड में बरकत की पूरी दुनिया में अपना नाम बनाने वाले मशहूर एक्टर और रोमांस के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान की बात जब आती है तो हर कोई पानी कम चाय लगने लगता है, शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है भारत देश के अलावा विदेशों में भी शाहरुख खान के फैंस है. इन दिनों शाहरुख खान सुर्खियों पर बने हैं..
View this post on Instagram
दरअसल शाहरुख सुर्खियां बटोर रहे हैं, एटली के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘जवान’ का शाहरुख खान ने टीजर रिलीज किया. टीज़र में एक्टर का धांसू लुक देखने को मिल रहा है. टीज़र में एक्टर का धमाकेदार लुक देखकर सब दीवाने हो रहे हैं. इस टीज़र में शाहरुख़ के मुँह पर पट्टियां बंधीं दिख रहीं हैं. लाल आंखें, मुंह पर चोट का निशान, यह देख सभी शाहरुख के फैन्स चौंक गए. उन्होंने इस टीज़र को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- “साल 2023 की एक्शन पैक्ड फिल्म. आप सभी के लिए पेश है जवान. सिनेमाघरों में 2 जून 2023 में एक्स्प्लोसिव तरीके से आएगी.”
View this post on Instagram
इस पर जमकर कमैंट्स आ रहे हैं, एक फैन ने लिखा, “शाहरुख जी आपने हॉलीवुड मूवी डार्कमैन नहीं देखी क्या? यह तो नीसम का गेटअप है.” एक और फैन ने लिखा, “क्या यह फिल्म डार्कमैन की कॉपी होगी।
इस पर शाहरुख़ ने बात करते हुए कहा था- कि जवान एक यूनिवर्सल स्टोरी है. भाषा कोई बाधा नहीं है और इस फिल्म को हर कोई एन्जॉय करता नजर आएगा. एटली इतनी यूनिक फिल्म बना रहे हैं, पूरा क्रेडिट उन्हें ही जाता है. मुझे भी एक्शन फिल्में पसंद हैं. टीजर तो एक आइसबर्ग है, पूरी पिक्चर आनी अभी बाकी है.