डंकी की शूटिंग पूरी करने के बाद उमराह करने मक्का पहुंचे Shahrukh Khan

Shahrukh Khan Performs Umrah at Mecca : सऊदी में अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद बॉलीवुड के सुपरस्टार Shahrukh Khan शहर मक्का की तीर्थ यात्रा उमराह करने के लिए पहुंच गए है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फोटोज में साफ नजर आया, कि शाहरुख अपने शरीर पर वाइट कलर का एक कपड़ा लपेटे हुए हैं,और उसके साथ-साथ उन्होंने मास्क भी पहन रखा है। उनके आसपास काफी लोग भी मौजूद है।

डंकी की शूटिंग सऊदी अरब में हुई कंप्लीट

अभी एक ही दिन पहले बुधवार को अपना एक वीडियो शेयर करते हुए शाहरुख खान ने बताया, कि वह अपनी फिल्म डंकी की शूटिंग सऊदी अरब में कंप्लीट कर चुके हैं जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी के द्वारा किया गया है यह ऐसा पहला मौका है जब राजकुमार हिरानी और शाहरुख एक साथ काम करते नजर आ रहे हैं सोशल मीडिया पर शाहरुख खान ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सऊदी अरब के शानदार लोकेशन की झलक स्पष्ट नजर आ रही है।

वीडियो में नजर आया सऊदी अरब का खूबसूरत नजारा

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहरुख खान के द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें शाहरुख खान सऊदी अरब में फिल्म डंकी के सेट का बेहतरीन और शानदार नजारा दिखा रहे हैं। उनका फिल्म डंकी का शूटिंग शेड्यूल सऊदी अरब में पूरा हो गया है। इसके साथ ही शाहरुख खान द्वारा फिल्म की टीम और सऊदी के मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर का शुक्रिया अदा किया गया। अभी कुछ समय पहले ही फिल्म डंकी के सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी, जिसमें शाहरुख खान को एक्ट्रेस तापसी पन्नू के साथ देखा गया।

शाहरुख खान की आगामी फिल्में

जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख खान की फिल्मों में साल 2023 की शुरुआत में उनकी फिल्म पठान (Pathaan) रिलीज होगी, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद द्वारा किया गया है। इसमें सिद्धार्थ रॉ एजेंट के किरदार में नजर आएंगे, अभी हाल ही में इस मूवी का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था। जिसमें शाहरुख बेहतरीन और दमदार एक्शन के साथ स्टंट करते देखे गए। 25 जनवरी 2023 को शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ रिलीज होगी। इसके अतिरिक्त अभी शाहरुख के पास “जवान’ फिल्म भी है। जो साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली द्वारा बनाई जा रही है।

Read Also:-IND vs NZ: कप्तान Shikhar Dhawan ने संजू और ऋषभ की जंग में कही ये बात