Esha Gupta: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता खूब लाइमलाइट में बनीं रहती हैं. ईशा गुप्ता ये जानती हैं कि उन्हें सुर्खियों में कैसे बने रहना है. वह सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं. अपने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ईशा गुप्ता फोटोज और वीडियोज को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. अक्सर ईशा गुप्ता अपने वर्कआउट के वीडियोज को सोशल मीडिया पर पोस्ट करती दिखती हैं. फैंस भी उनकी वीडियोज पर खूब प्यार बरसाते हैं. इस बीच, ईशा गुप्ता एक और वीडियो सोशल मीडिया पर कहर ढा रहा है. वीडियो में वह ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं

 

दरअसल बीती शुक्रवार की रात अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने मुंबई में रैंप वॉक किया. मुंबई में लॉन्डरी फैशन शो का आयोजन किया गया था. इस दौरान ईशा गुप्ता ब्लैक सैटिन सिल्क गाउन में रैंप व़क करती नजर आईं. ईशा गुप्ता ब्लैक सिल्क आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

ईशा गुप्ता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वर्कआउट वीडियो पोस्ट की थी, जिसपर काफी विवाद हुआ था. दरअसल, ईशा के वर्कआउट वीडियो में एक्ट्रेस ने बैकग्राउंड में भगवान शिव का भजन लगाया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को इसके लिए खूब ट्रोल किया गया.