पेस्टल साड़ी और खुले बालों में Katrina Kaif को देख फैंस के दिलों की थमी धड़कने

Katrina Kaif : सोमवार को जब बॉलीवुड की बार्बी डॉल Katrina Kaif  ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ खूबसूरत और हसीन तस्वीरों को शेयर किया तो उन्होंने अपने फैंस के दिन को बेहद खूबसूरत बना दिया। सोशल मीडिया हैंडल का सहारा लेते हुए एक्ट्रेस कैटरीना ने अपनी कुछ तस्वीरों को ड्रॉप किया जिन्हें देखने के बाद उनके चाहने वालों के लिए उनसे नजरें हटाना बहुत मुश्किल हो रहा है।

एथनिक अवतार में लूटी महफिल

कैटरीना ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के वॉर्डरोब से एक एंबेलिश्ड साड़ी का चयन करते हुए अपने देसी साइड को फ्लॉन्ट किया, कैट ने अपने लुक को पेस्टल ब्लू साड़ी के साथ एकदम सिंपल रखते हुए कानों में इयररिंग्स और हाथों में सिर्फ एक बैंगल के साथ खुद को एक्सेसराइज किया। वही उनकी खूबसूरत साड़ी को स्लीवलैस बेलबर्ड ब्लाउज के साथ डीवा ने स्टाइल किया। कैटरीना कैफ लाइट मिनिमल मेकअप और खुले वालों के साथ कहर ढाती दिखाई दी।

वीडियो के जरिए नजर आईं जलवा बिखेरते

अपनी तस्वीरों को शेयर करने के कुछ ही समय बाद कैटरीना कैफ द्वारा अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक आकर्षक वीडियो को भी शेयर किया गया, जिसमें सोशल मीडिया के ट्रेडिंग सॉन्ग ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ पर वह अपनी अदाएं बिखेरती नजर आईं। इस वीडियो में अपनी खुली जुल्फों को लहराते हुए कैटरीना को झूमते देखा गया। इसके साथ-साथ उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’

नेटिजेंस ने किया रिएक्ट

देश नेटिजेंस द्वारा कैटरीना कैफ के इस दिलकश अंदाज पर अपना रिएक्शन दिया गया, वहीं दूसरी तरफ एक यूज़र ने उन्हें देखने के बाद कमेंट में लिखा कि ‘क्या लड़की है यार बाल तो सिल्की सिल्की और गाल मिल्की मिल्की, और लगती है चलती फिरती वेनिला आइसक्रीम।’ वहीं दूसरे यूज़र ने भी कमेंट में लिखा ‘बहुत लकी है विकी भाई’ इसके अतिरिक्त नेटिजेंस कैटरीना कैफ की तारीफे करते नहीं थक रहे हैं।

वर्कफ्रंट

रविवार 27 नवंबर को मुंबई एयरपोर्ट पर कैटरीना कैफ प्रिंटेड कुर्ता सेट में एथनिक लुक में नजर आई थी। वही उनके वर्कफ्रंट की बात की जाए, तो अभी हाल ही में उनकी एक फिल्म ‘फोन भूत’ रिलीज हो चुकी है। इसके बाद वह ‘विजय सेतुपति’ के साथ “मैरी क्रिसमस” में भी नजर आएंगी।

Read Also:-Sapna Choudhary के ठुमके देख फैंस के दिलों की बढी धड़कने, वीडियो वायरल