Kartik Aaryan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फीमेल फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती ही जा रही है. उनका फिर से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनकी एक फैन कुछ ऐसा करती हुई दिख रही है. जिसे देखकर आप भी रह जाएंगे दंग, कार्तिक आर्यन का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह अपनी एक फैन को दिलासा देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक इवेंट में पहुंचे कार्तिक आर्यन अपनी फीमेल फैन को ऑटोग्राफ दे रहे हैं. अपने फेवरेट स्टार को देखते ही वह लड़की अपने इमोशन्स को कंट्रोल नहीं कर सकी और फूट-फूटकर रोने लगी. वहीं कार्तिक प्यार से उन्हें समझाते और गले लगाते दिखाई दिए हैं. सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो (Kartik Female Fan Video) सामने आया उनके जेस्चर की खूब तारीफ होने लगी.
खुद कार्तिक की उस फीमेल फैन ने भी वीडियो पोस्ट किया हुआ है, उसने शेयर किया है, और कैप्शन में लिखा है- ‘मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं आपसे मिली और आपने मुझे बहुत प्यार से गले लगाया और आपके साथ अच्छा समय बिताया. यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा पल था जिसे मैं जीवन भर याद रखूंगी’.