Sara Ali Khan: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और अपने बबली नेचर से सबको लुभाने वाली सारा अली खान अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं सारा अली खान बेहद प्यारी और सुंदर है. सारा अली खान (Sara Ali Khan) फैशन के मामले में इतनी आगे रहती हैं कि उन्हें कोई नहीं हरा सकता यूं तो बॉलीवुड में कई खूबसूरत हसीनाएं हैं लेकिन सारा अली की खूबसूरती के आगे अच्छी-अच्छी एक्टर्स घुटने टेक देते हैं. सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने लुक्स के चलते हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं और हाल ही में सारा फिर सुर्खियों में आ गई है क्या है इसकी वजह?
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान ट्रैवलिंग की बहुत शौकीन है अपनी सोशल मीडिया पर से लगातार कहीं ना कहीं घूमने की तस्वीरें शेयर करती रहती है. सारा ने अपने सोशल मीडिया पर भी अपनी तस्वीरें साझा कीं क्योंकि उन्होंने पहलगाम की घाटी में हर तरफ पहाड़ों से घिरी अपनी ट्रेकिंग का आनंद लिया.
Insta Update| via Sara’s latest ig story😍#SaraAliKhan @SaraAliKhan pic.twitter.com/RydgHLYQgb
— Sara Times🗞 (@Saratimes95) May 12, 2022
सारा अली खान ने ट्विटर पर एक आईजी स्टोरी शेयर की है जिस पर ढेरों लाइक्स और कमेंट आ रहे हैं, साथ ही सारा अली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कैंपसाइट में अपने खाना पकाने की क्लास की एक झलक साझा की. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “डिनर टाइम.” वीडियो में देख सकता है, सारा एक ब्लैक एंड व्हाइट ट्रैक सूट पहने हुए दिखाई दे रही है, उन्होंने एक मैंडरिन प्रिंटेड दुपट्टा और ग्रे ईयर मफ भी जोड़ा है.
सारा अली खान आखरी बार आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे में नजर आई थी फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष नजर आए थे. फिल्म के म्यूजिक और सॉन्ग को भी काफी पसंद किया गया.
ये भी पढ़ें- जब कानों से खून निकल रहा था पर शूटिंग नहीं रोकी थी Aishwarya Rai ने, जानिए पूरा किस्सा