Sapna Chaudhary: मशहूर हरियाणवी सिंगर और अपने डांस मूव से लाखों-करोड़ों को दीवाना बनाने वाली सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के डांस को देखकर हर कोई उन्हें अपना दिल दे बैठता है, सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) देखने में भी बेहद हॉट हैं और उनके ठुमको से हर कोई मोहित हो जाता है. सपना चौधरी के चाहने वाले आज पूरे देश में मौजूद है. वहीं सपना के डांस के दीवाने उनके लटके-झटकों और ठुमकों को देखने के लिए हजारों की तादाद में पहुंचते हैं.

सपना चौधरी का स्टेज डांस सारे रिकॉड तोड देता है. सपना की यूएसपी है उनका डांस जिसमें उन्हें महारत हासिल है और कोई भी उन्हें मात नहीं दे सकता. डांस क बदौलत ही सपना आज इस मुकाम पर हैं लेकिन डांस के साथ-साथ सपना अपने स्टाइल के लिए भी जानी जाती है. यही वजह है कि वो अपने लुक्स के साथ एक्सपेरीमेंट करती रहती हैं. लिहाजा स्टेज पर ये हसीना पहनकर पहुंच गई साड़ी और फिर गदर डांस से सबके होश उड़ा दिया साड़ी में सपना की खूबसूरती और मूव्स देख हर कोई हिल गया और देखने वाले बस उन्हें देखते ही रह गए.

सपना के इस वीडियो को उनके फैंस बार बार देखने पसंद कर रहे हैं. बता दें कि सपना चौधरी ने जहां अपने करियर की शुरूआत देहाती स्टेज से अपने घर चलाने के लिए की थी तो वहीं अब सपना कुछ ही घंटों के लाखों रुपए चार्च करती हैं. इसके साथ ही सपना चौधरी एलीट फंक्संश का और तमाम बड़े इवेंट्स का हिस्सा बनती हैं.