एक बार फिर से चर्चाओं में आई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री सोमी अली ने बॉलीवुड के दबंग हीरो Salman Khan को अपना निशाना बनाया है। सलमान खान के साथ थ्रोबैक फोटो शेयर कर सोमी ने उन पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। लेकिन कुछ ही क्षणों बाद इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। क्या था, उसका कारण आइए जानते हैं।
सोमी ने लगाए सलमान पर आरोप
एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सोमी सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड भी रह चुकी है। भले ही इन दोनों का रिश्ता बहुत अधिक दिनों तक नहीं चल सका, लेकिन अफेयर की चर्चाएं दोनों के बीच आज भी होती रहती हैं। लेकिन अब इन दोनों के रिश्तो के बीच काफी दूरियां आ चुकी हैं। इसका मुख्य कारण सोमी का अक्सर अपनी जारी की हुई पोस्ट पर सलमान पर निशाना साधना है। इस बार भी अपनी जारी की गई नई पोस्ट में सोमी द्वारा दबंग खान पर कई आरोप लगाए गए हैं।
सोमी के द्वारा सलमान संग अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की गई, जिसमें सलमान सोमी को गुलाब का फूल देते देखे जा सकते हैं। सोमी ने अपनी इसी पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है कि, अभी तो बहुत कुछ होने वाला है, भारत में मेरे शो को बैन करा दिया और इसके साथ-साथ मुकदमा लगाकर मुझे धमकाया भी, तुम एक कायर इंसान हो, मुझे प्रोटेक्ट करने के लिए यहां पर 50 वकील मौजूद है। जो मुझे फिजिकल एब्यूज और सिगरेट से जलने से बचाएंगे, जो सालों तक तुमने मेरे साथ बुरा व्यवहार किया है।
सलमान के सपोर्टर पर भी भड़क उठी सोमी
सोमी ने आगे बताया, कि महिलाओं के साथ मारपीट करने वाले इस आदमी को सपोर्ट करने वाली सभी फीमेल एक्ट्रेसेस को भी शर्म आनी चाहिए।
क्योंकि अब तो समय निकल चुका है और अब सिर्फ जंग का ही समय है।
सलमान को लेकर की गई सोमी की पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, लेकिन इसके बाद ही इस एक्ट्रेस ने इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया। डिलीट करने का आखिर मुख्य कारण क्या था, यह तो सिर्फ सोमी के द्वारा ही बताया जा सकता है। लेकिन उनकी जारी की गई इस पोस्ट ने बॉलीवुड की गलियों में तहलका मचा दिया है।
इससे पहले भी कई बार सोमी सलमान खान को अपने निशाने के घेरे में ले चुकी हैं। अपनी जारी की गई पोस्ट में अक्सर ही सोमी को सलमान पर गंभीर आरोप लगाते हुए देखा जाता है। किसी समय सोमी सलमान खान की बहुत बड़ी फैन मानी जाती थी। काफी समय तक यह दोनों एक दूसरे को डेट भी करते रहे। लेकिन इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया, अपने पुराने इंटरव्यू के दौरान सोमी ने सलमान खान के साथ अपने ब्रेकअप का रीजन भी बताया था, और वह था कि सलमान खान से उन्हें सिर्फ धोखा मिला था, जिसके चलते उन्होंने सलमान खान को हमेशा के लिए छोड़ दिया था।
Read Also:-भरी किड्स पार्टी में भाभियां हुई बशर्म, किया ऐसा Dance