Kareena Kapoor: बॉलीवुड की मोस्ट फेवरेट एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) बीते लंबे समय से बड़े पर्दे से दूरी बनाए हैं करीना ने मशहूर एक्टर सैफ अली खान से शादी की और शादी के बाद वे अपना फैमिली टाइम बिताने में ज्यादा दिलचस्पी रखती हैं. पावर कपल कहे जाने वाले सैफ अली खान और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) के प्यार की कहानी दुनिया जानती है. करीना कपूर (Kareena Kapoor) देखने में इतनी सुंदर है कि कोई भी बैठता है. करीना कपूर (Kareena Kapoor) तैमूर अली और जह अली से बेहद प्यार करती है, हाल ही में करीना अपने पति सैफ अली खान का जन्मदिन मना रही है, स्टाग्राम पर सैफ की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए करीना ने प्यारा सा नोट लिखा है.

करीना ने लिखा, “दुनिया में सबसे अच्छे आदमी को जन्मदिन मुबारक हो. आप इस जिंदगी के सफर को आसान बनाते हैं और भगवान मैं इसे किसी और तरीके से नहीं चाहती. ये तस्वीरें सबूत हैं .. आई लव यू माय जान और मुझे कहना है तुम्हारा पाउट मुझसे कहीं बेहतर है. क्या कहते हैं दोस्तों? वर्थडे बॉय सैफ.”

करीना कपूर की तस्वीरें छाई हुई है, करीना की एक फोटो है जो चर्चा का विषय बनी है. इस फोटो पर काफी लाइक और मजेदार कॉमेंट्स आ रहे हैं. साथ ही करीना के बारे में हर कोई चर्चा कर रहा है, करीना ने इस पोस्ट पर सैफ को दुनिया का सबसे अच्छा आदमी बताया है.