The Kashmir Files पर मचा बवाल,IFFI जूरी हेड ने कहा वल्गर और प्रोपेगेंडा, अनुपम खेर ने भी दी प्रतिक्रिया

साल 2022 की सबसे अधिक कमाई करने वाली बेहतरीन फिल्म The Kashmir Files फिर से विवादों के घेरे में आ फंसी है। इसका मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ऑफ इंडिया के जूरी हेड नदव लैपिड द्वारा दिया गया वह बयान है, जो उनके द्वारा गोवा में आयोजित 53वें फिल्म फेस्टिवल समारोह के दौरान दिया गया था। द कश्मीर फाइल्स को इजरायली फिल्म मेकर नदव लैपिड द्वारा ‘वल्गर प्रोपेगेंडा’ बताया गया है। वही इस बयान को लेकर जूरी के प्रमुख लैपिड पर फिल्म स्टार अनुपम खेर द्वारा निशाना साधा गया। वही फिल्म मेकर अशोक पंडित द्वारा इसे कश्मीरियों का अपमान बताया गया है। उनके द्वारा नजव लैपिड को IFFI जूरी हेड बनाने को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय पर निशाना साधा गया।

IFFI जूरी हेड ने क्या कहा?

गोवा के पण्जी में IFFI इवेंट के दौरान इजराइली फिल्म मेकर द्वारा फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की आलोचना करते हुए कहा गया, कि हम सब इस को लेकर परेशान हैं। यह फिल्म हमें बस ‘प्रचार’ ‘अश्लील फिल्म’ के जैसे ही लगी। इतने बड़े प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के लिए ‘द कश्मीर फाइल्स’ बिल्कुल भी उचित नहीं है। मैं इस मंच पर खुले रूप में अपनी फीलिंग स्कोर शेयर करने के लिए पूर्ण रूप से कंफर्टेबल हूं। यह एक बहुत ही जरूरी विषय है, जिसको लेकर हमें जरा सा भी झिझकना नहीं चाहिए, कला और जीवन के लिए यह बहुत आवश्यक है।

अनुपम खेर हुए ‘द कश्मीर फाइल्स’ की आलोचना से नाराज

इस फिल्म को लेकर अनुपम खेर ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘झूठ कितना भी बड़ा क्यों ना हो सच के मुकाबले में हमेशा छोटा ही रहता है’। वही फिल्ममेकर अशोक पंडित द्वारा भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की गई उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से नदव लैपिड को IFFI जूरी का हेड बनाना हमारी सबसे बड़ी भूल थी इसलिए मिनिस्ट्री में इस गुनाह के सबसे बड़े जिम्मेदार एप्पल एक्शन अवश्य होना चाहिए किसी को भी फिलिस्तीन के हमदर्द से उम्मीद करने की आवश्यकता नहीं है।

वहीं दूसरे ट्वीट में अशोक पंडित ने लिखा

“इजराइली फिल्ममेकर नदव लैपिड द्वारा ‘द कश्मीर फाइल्स’ को वल्गर फिल्म बोलकर भारत के आतंकवाद के खिलाफ छिड़ी जंग का मजाक उड़ाया गया है। 7 लाख कश्मीरी पंडितों का बीजेपी सरकार में उनके द्वारा अपमान किया गया है। जोकि IFFI इवेंट की क्रेडिबिलिटी पर एक बहुत बड़ा शर्मनाक सवाल खड़ा कर देता है।” इजराइल फिल्म मेकर पर तंज कसते हुए अशोक पंडित द्वारा कहा गया कि, “3 लाख कश्मीरी हिंदुओं का नरसंहार सिर्फ वल्गर नहीं हो सकता।”

बॉक्स ऑफिस पर ‘द कश्मीर फाइल्स’

कश्मीरी पंडितों के दर्द संघर्ष और आघात की कहानी को फिल्म कश्मीर फाइल्स में दर्शाया गया है। 1990 में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की सच्ची घटना को इस फिल्म में दिखाया गया है। इस फिल्म में विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म में पल्लवी जोशी, प्रकाश बेलावडी, अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, भाषा सुबंली, चिन्मय मंडलेकर, पुनीत इस्सर, महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आए।

इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ट्रोलिंग का लगातार सामना करना पड़ रहा है। इस मूवी को प्रोपेगेंडा बताते हुए राजनीतिक पार्टियों द्वारा इस पर निशाना साधा गया। साल 2022 की यह फिल्म सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है। इसकी कमाई में बहुत अधिक बढ़ोतरी हुई है, और देखते ही देखते बॉक्स ऑफिस में यह फिल्म छा गई। कम बजट में बनी इस फिल्म का भारत में लाइफटाइम कलेक्शन 252.90 करोड़ रहा है। ग्लोबल मार्केट में भी कश्मीर फाइल्स का डंका बरकरार है। यह फिल्म वर्ल्ड वाइड रेट 340.92 करोड रुपए कमा चुकी है। फिल्म द कश्मीर फाइल्स कमाई के सभी रिकॉर्ड को तोड़ चुकी थी। यह फिल्म 2022 की सेकंड हाईएस्ट हिंदी ग्रॉसर फिल्म बनी।

Read Also:-Urfi Javed ने की हदे पार, बिना कपड़ो के आई कैमरे के सामने