Neetu Kapoor: बॉलीवुड की क्यूटेस्ट एक्ट्रेस आलिया भट्ट हाल ही में रणबीर कपूर की दुल्हन और कपूर खानदान की बहू बन चुकी हैं. बीती रात 14 अप्रैल को बॉलीवुड की मोस्ट फेवरिट जोड़ी ने सात फेरे ले लिए हैं. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने शादी रचा ली है. बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नीतू कपूर इन दिनों में सोशल मीडिया पर छाई हुई है लगातार उनके वीडियोस और फोटोस वायरल हो रहे हैं. लंबे समय के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं. वह फिल्म जुग जुग जियो में कमबैक कर रही हैं.
View this post on Instagram
नीतू कपूर इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. नीतू कपूर ने उन दिनों को याद किया है जब ऋषि कपूर का यूएस में कैंसर का ट्रीटमेंट चल रहा था. तब ऋषि कपूर अपने बेटे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को वेल्ले लोग कहते थे क्योंकि वो दोनों पूरे दिन हॉस्पिटल में बैठे रहते थे. रणबीर और आलिया ऋषि कपूर से मिलने के लिए अक्सर अस्पताल जाया करते थे.
View this post on Instagram
मीडिया की मानें तो नीतू कपूर ने उस समय को याद किया जब ऋषि कपूर अस्पताल में भर्ती थे. नीतू कपूर ने बताया कि ऋषि कपूर रणबीर और आलिया को वेल्ले लोग कहा करते थे क्योंकि जब उनकी तबीयत खराब थी तो दोनों पूरे दिन आईसीयू में बैठे रहते थे. इसीलिए उन्हें इस नाम से पुकारते थे.