Ranu Mondal Viral video: सोशल मीडिया की दुनिया में अपनी आवाज से धूम मचाने वाली रानू मंडल सुर्खियों में छाई हुई है। जी हां रानू मंडल ने ‘एक प्यार का नगमा’ गाकर किसी समय सोशल मीडिया में तहलका मचा दिया था। आज वह एक बार फिर से सुर्खियों में छाई हुई है। उन्होंने इस बार एक ऐसा गाना गाया है, जिसे शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा। दरअसल रानू मंडल ने इस बार अपने गाने कच्चे बादाम को थोड़ा सा ट्विस्ट करने का विचार किया, और उसमें कुछ शब्द अपने जोड़ दिए। इसके बाद उन्होंने अपनी आवाज में इस गाने को जमकर गाया। देखने के बाद आप को बहुत आनंद आएगा, उनका यह गाना अलग-अलग प्लेटफार्म पर धूम मचाए हुए हैं। अभी तक हजारों से लाखों की कागार में इस गाने को देखा जा चुका है।
रानू मंडल ने गाया ‘बासी बादाम’
वायरल हुए इस वीडियो में नजर आ रहा है, कि रानू मंडल गाना गाने से पहले एक दुल्हन की तरह सज कर आती हैं। उन्होंने साड़ी पहन रखी है, और इसके साथ-साथ अपने गले में हार और कानों में झुमके भी पहन रखे हैं। अब जैसे ही रानू मंडल कच्चा बादाम का पहला मुखड़ा गुनगुनाना शुरू करती है, सुनकर आप अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। दरअसल हुआ कुछ ऐसा, कि अपने इस नए गाने में रानू मंडल ने कच्चा बादाम की जगह बांसी बादाम कहती हुई नजर आती है। और गाने के इस मुखड़े को वह कई बार गुनगुनाती रहती है।
उनके इस नए गाने के बोल है “बांसी बादाम…. कच्चा बादाम….. बासी बादाम…..” गाने के दौरान उनके हाव-भाव भी काफी इंटरेस्टिंग नजर आ रहे थे। गाना गाने की आखिरी तक वह कुछ ना कुछ ऐसा कर जाती है, जिसे अगर आज आपने देखा, तो आप अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर सकेंगे। इस बीच किसी महिला को कुछ कहते हुए भी सुना जा सकता है।
देखिए रानू मंडल का वायरल वीडियो
View this post on Instagram
कच्चा बादाम को ट्विस्ट कराने वाले रानू मंडल के इस वायरल वीडियो को नेटीजन द्वारा जमकर देखा जा रहा है। इस वीडियो पर बहुत से कमेंट भी किए गए हैं एक यूजर ने तो यहां तक लिखा है कि ‘आपने बहुत अच्छा गाया है।’ वही एक और कमेंट में कहा गया है, कि ‘जज्बात बदल दिए गए।’ वही दूसरे यूजर ने लिखा है, कि ‘रानू जी आपने तो पूरा गाना ही बदल दिया।’ एक कमेंट में और लिखा गया कि वाकई बहुत मजेदार गाया है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘वाह क्या बात….. क्या बात…..।’