Rakhi Sawant गिरी वकील के कदमों में, कहा 'पहले सुहागरात फिर हुई शादी' जानिए बड़ा कारण

अपने पति आदिल खान से धोखा खाने के बाद Rakhi Sawant के सिर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इससे पहले भी अपनी मां के निधन की वजह से वह काफी परेशान थी। वही अभी कुछ दिनों पहले राखी ने खुलासा करते हुए बताया कि उनके पति आदिल को जमानत नहीं मिल सकी है। राखी ने बताया कि मैं तो बहुत अधिक आश्चर्यचकित हूं कि पहले शादी की खबर सामने आई और अब निवेदिता तनु चंदेल के प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आ रही है। अभी हाल ही में राखी सावंत ने अपना एक वीडियो वायरल किया है जिसमें उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि,

“मैं सबसे पहले यह कहना चाहूंगी कि इस केस में मुझे न्याय नहीं मिला है, बल्कि यह न्याय एक हिंदुस्तानी पीड़ित महिला को मिला है। चाहे बात किसी की भी हो रही हो, पहले तो शादी ही होती है और सुहागरात उसके बाद ही मनाई जाती है लेकिन इस केस में कुछ अलग ही नजर आया। यहां सुहागरात पहले मनाई गई, उसके बाद शादी की गई। इसका मतलब कि किसी भी आरोपी को जिस प्रकार से पुलिस कस्टडी के बाद ज्यूडिशियल कस्टडी मिलती है, लेकिन इस मामले में जुडिशल कस्टडी पहले मिली और अब कहीं जाकर आदिल को पुलिस कस्टडी मिल सकी है”।

इसके साथ-साथ राखी सावंत ने यह भी बताया कि

“पुलिस कस्टडी मिलना बहुत आवश्यक था इतना कहते-कहते राखी सावंत वकील के पैरों को छू बैठी। राखी सावंत के पति आदिल 20 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिए गए हैं। यूजर्स द्वारा राखी सावंत को इस बात पर जबरदस्त ट्रोलिंग किया जा रहा है। जिनमें एक यूजर्स द्वारा कहा गया कि “वुमन कार्ड खेल रही है, कृपया अपनी तुलना हिंदुस्तानी महिलाओं से करना बंद कर दो। सभी तुम्हारी हरकतों से अच्छे से परिचित हैं” तो वहीं एक ने कहा कि “चाहे बात कही तक क्यों न पहुंच जाए, लेकिन मेकअप तो रहेगा ही रहेगा”।

Read Also:-IPL 2023 शेड्यूल का ऐलान होते ही राजस्थान रॉयल्स पर आया भारी संकट, यह दिग्गज खिलाड़ी चोट के कारण पूरे सीजन से हुआ बाहर