Pushpa Amazon Prime: कोरोना काल (COVID-19) के बाद सिनेमाघरों में लंबे समय तक ताला लगा हुआ था. अनलॉक के बाद सिनेमाघरों में रौनक लौटी और इस रौनक के पीछे साल 2021 के अंत में धमाकेदार मूवीस आई है, 2021 के अंत में कई शानदार पिक्चर रिलीज हुई जिन्होंने अच्छी खासी कमाई की है.
अल्लू अर्जुन स्टार फिल्म पुष्पा (Pushpa Movie) रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई थी. जिसने कोरोना के डर से यह मूवी सिनेमाघर पर नहीं देखी है वो अब घर पर ही घर के सब लोगो के साथ ये मूवी को देख सकते है. क्यों की ये मूवी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज हो रही है.
View this post on Instagram
फिल्म “पुष्पा द राइज” (Pushpa Movie) के हिंदी वर्जन में अब तक 300 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली इसी के साथ रिलीज हुई रणवीर सिंह स्टार क्रिकेट फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है “पुष्पा द राइज” अब धमाल मचाने के लिए तैयार हैं सिनेमाघरों में यह फिल्म 17 दिसंबर को रिलीज हुई थी फिल्म को रिलीज हुए हैं और फिल्म आज भी करोड़ों में पैसे कमा रही है.
Pushpa Full HD Movie Available: https://www.primevideo.com/
यह फिल्म हिंदी और अन्य कई भाषाओं में रिलीज हुई और अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर 7 JUN को रिलीज कर दी जाएगी फिल्म में रश्मिका मंदाना और समांथा प्रभु की एंट्री ने दर्शकों का दिल जीते लिया था यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम (Pushpa Amazon Prime) पर बहुत जल्द नजर आएगी। बता दें फिल्म में रश्मिका समांथा अल्लू अर्जुन की जोड़ी को बहुत पसंद किया और पहेली बार नहीं है की ये अपना जलवा दिखा रहे है ये लोग पहले भी लोगो का दिल जीते चुके है. यह मूवी अब आप अपनी फॅमिली के साथ घर पर एन्जॉय कर सकते है.