Parineeti Chopra: हम आए दिन देखते हैं एक्ट्रेस तरह-तरह के कर खुद पर एक्सपेरिमेंट कर देती है, एक्ट्रेस खुद को इतना परफेक्ट बनाए रखती हैं कि उन्हें देखकर हर कोई उनका दीवाना हो जाता है लेकिन कई बार तरह-तरह के के चक्कर में बॉलीवुड की अप्सराओं को उप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ता है. अपने कपड़ों को लेकर कैमरे के सामने शर्मिंदा होती एक्ट्रेस शर्म से पानी पानी हो जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ जब परिणीति चोपड़ा बेखौफ होकर अर्जुन कपूर संग पोज दे रही थीं. लेकिन अचानक जब एक्ट्रेस को इस बात का अंदाजा हुआ तो किसी तरह से खुद को ढककर वहां से निकल गईं.
View this post on Instagram
यह बात साल 2018 की है जब परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड आई थी उस दौरान फिल्म के प्रमोशन में परिणीति की ड्रेस की वजह से भी ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई थी और वह सब तस्वीर क्या हो गया था.
View this post on Instagram
जैसे ही परिणीति नीले रंग की टाइट ड्रेस पहनकर कैमरे के सामने आती हैं तो उनका फिगर साफ तौर पर देखने लगता है और जब एक्ट्रेस किस बात की खबर लगती है तो वह खुद को हाथ से कवर करते हुए आगे निकल जाती हैं. लेकिन तब तक परिणीति का Oops Moment कैमरे में कैद हो चुका था.