झिलमिलाती ड्रेस में Nora Fatehi ने ढाया कहर, लगाया हॉटनेस का तड़का

गजब की खूबसूरती और अपने हुस्न भरे अंदाज के लिए जानी जाने वाली Nora Fatehi के प्रत्येक लुक को उनके चाहने वाले पसंद करते हैं। फिर चाहे वह वेस्टर्न लुक में नजर आई हो,या इंडियन लुक में। अपने लुक में वह इतना अधिक कहर ढाती है, कि उनके चाहने वाले उनसे नजरें ही नहीं हटा पाते। ऐसा ही इस बार भी घटित हुआ।जब नोरा फतेही सिल्वर कलर का सिमरी वन पीस पहनकर कैमरे के सामने आईं। जैसे ही उन्होंने कैमरे के सामने प्रवेश किया, उनके हुस्न को देखकर फैंस अपने ऊपर काबू ही नहीं रख सके, और आउट ऑफ कंट्रोल हो गए। नोरा फतेही ने अपने इसी रिवीलिंग आउटफिट की फोटो शेयर की है। आइए जानते हैं नोरा फतेही के लेटेस्ट लुक की कुछ तस्वीरें

नोरा फतेही ने अपने लेटेस्ट लुक की जो फोटोस वायरल की है, उसमें वह सिल्वर कलर की शिमरी झिलमिलाती ड्रेस में नजर आ रही हैं। उनकी यह ड्रेस इतनी अधिक बोल्ड और रिवीलिंग है, कि उनके लुक को सुपर हॉट बना रही है। नोरा फतेही इस ड्रेस को पहनने के बाद कैमरे के सामने अपने आपको इस तरह फ्लांट करती दिखाई दे रही है, कि दर्शक उनके हुस्न के दीवाने हो रहे हैं, नोरा फतेही की उनकी यह ड्रेस न सिर्फ फिटिंग की बल्कि इतनी अधिक टाइट है, कि उनका पूरा बदन परफेक्ट रुप से फ्लांट हो रहा है।

इसके साथ-साथ उनकी इस ड्रेस का गला इतना अधिक डीप नेक है, कि सब कुछ कैमरे में साफ कैद हो रहा है। नोरा अपने इस ब्रालेस ड्रेस वाले लुक में कैमरे के सामने अपनी अदाओं का जादू बिखेरते नजर आ रही है।

अपने इस लुक की फोटोस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है, कि उनकी फिल्म ‘मंडगांव एक्सप्रेस’ का रैपअप हो गया है।

नोरा इस रैपअप पार्टी की फोटोज में इतनी अधिक रिवीलिंग और किलर आउटफिट पहनकर नजर आई थी,कि उनकी इस फोटोज में उनकी फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ की पूरी स्टारकास्ट दिखाई दे रही है। जिसके साथ नोरा गजब के पोज देते दिखाई दे रही है।

Read Also:-Rakhi Sawant गिरी वकील के कदमों में, कहा ‘पहले सुहागरात फिर हुई शादी’ जानिए बड़ा कारण