Neetu Kapoor: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नीतू कपूर इन दिनों में सोशल मीडिया पर छाई हुई है लगातार उनके वीडियोस और फोटोस वायरल हो रहे हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में ‘जुग जुग जीयो’ कहती हुई नजर आ रही हैं और साथ ही सबकी बलाइयां भी लेती नजर आ रही हैं और तभी एक कैमरामैन ने एक्ट्रेस से उनकी रील बहू कियारा के बारे में सवाल पूछा, जिस पर वो बिफर गईं और फिर बिना किसी सवाल का जवाब दिए चली गईं. आइए देखें..
मीडिया से बातचीत के दौरान नीतू कपूर के वीडियोस वायरल हो जाते हैं बेटे की शादी से पहले भी नीतू कपूर ने कई बार ऐसे बयान दिए जो खूब सुर्खियों पर छाए रहे, कुछ समय पहले ही बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड शादी रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की हो चुकी है और मशहूर एक्ट्रेस नीतू कपूर सास बन चुकी है.
View this post on Instagram
बीते कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें अकेला रहना पसंद है आपको जानकर हैरानी होगी क्योंकि आज भी नीतू कपूर अकेली रहती हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि मेरा मानना है मेरे दिल में रहो लेकिन मेरे सिर पर मत चढ़ो. जब महामारी के दौरान जब रिद्धिमा मेरे साथ एक साल रही तब मैं बहुत तनाव में थी, क्योंकि वह वापस नहीं जा सकी थी. मैं बैचेन हो जाती थी, मैं उससे कहती थी तुम यहां से जाओ, भरत अकेला है. मैं उसे खुद से दूर भेज रही थी, क्योंकि मुझे मेरी प्राइवेसी पसंद है और मुझे ऐसे ही रहना पसंद है.’
आखिरकार बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की शादी हो ही गई 14 अप्रैल को कपल ने सात फेरे लेकर हमेशा के लिए दूसरे का साथ निभाने का वादा कर लिया. रणवीर (Ranbir Kapoor) और आलिया की शादी की लगातार ट्रेंडिंग में बनी हुई है. सोशल मीडिया पर छाई इस शादी का खुमार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) 14 अप्रैल को एक-दूजे के हो चुके हैं.