Priyanka Chopra: हाल ही में नई नवेली मां बनी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हर दूसरे दिन सुर्खियों पर छाई रहती हैं. प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती और आए दिन अपने फैंस को डेली रूटीन का अपडेट देती रहती है. प्रियंका ने ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी एक अलग पहचान बना ली है और आज प्रियंका चोपड़ा को पूरी दुनिया जानती है. प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में कुछ वीडियोस और फोटोस अपने फैंस के साथ शेयर की है, जिसकी चारों ओर चर्चा हो रही है.
इंस्टाग्राम पर एक्टिव प्रियंका कुछ ना कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर करके सबको अट्रैक्ट करती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं. जिसमें वो कुछ गानों में झूमती नजर आ रही हैं. प्रियंका चोपड़ा के इस अंदाज को देखकर लग रहा है कि वो जिंदगी कितनी अच्छे से एंजॉय कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा की इस पोस्ट से पता लग रहा है कि वो सेल्फ केयर में जुटी हुई हैं और इस दौरान उन्होंने ब्लैक बिकिनी पहनी हुई थी.
View this post on Instagram
इन तस्वीरों पर प्रियंका ने कैप्शन दिया है-‘जब आपको कुछ अप्रत्याशित घंटों की सेल्फ केयर मिलती है. साउंड ऑन !! क्या आप उन गानों को पहचान सकते हैं जिन्हें मैं सुन रही हूं? कमेंट में शेयर करें.
प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी सिंगर निक जोनास के साथ शादी रचाई हाल ही में वे सेरोगेसी के जरिए मां बनी है, जन्म प्रमाण पत्र के अनुसार, उनका जन्म 15 जनवरी को रात 8 बजे के बाद सैन डिएगो के एक अस्पताल में हुआ था.
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों बॉलीवुड से ज्यादा हॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दे रही है और उनके चर्चे चारों ओर हो रहे हैं.