Manushi Chillar: पूर्व मिस वर्ल्ड और सबसे खूबसूरत मानुषी छिल्लर जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली है मानुषी फिल्म पृथ्वीराज में मशहूर खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली है फिल्म को लेकर फैंस काफी बेताब हो रहे हैं, फिल्म में मानुषी राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभाने वाली है, मानुषी के लिए उनकी पहली फिल्म अक्षय कुमार के साथ होगी जिसके लिए वह काफी एक्साइटेड हैं.
मानुषी ने हाल ही में कहा है-‘ये आश्चर्यजनक है कि लोगों ने ‘पृथ्वीराज’ के ट्रेलर में जो देखा और अनुभव किया है, उससे मेरे प्रदर्शन की सराहना कर रहे हैं. ये मेरे लिए पहली फिल्म का सपना सच होने जैसा है और मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे राजकुमारी संयोगिता के जीवन को बड़े पर्दे पर जीवंत करने का मौका मिल रहा है.’
View this post on Instagram
मानुषी छिल्लर ने कहा ‘इस तरह की शुरूआत, अक्षय कुमार जैसे देश के सबसे बड़े सुपरस्टार के साथ काम करना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, मुझे लगता है मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए अपना सब कुछ दिया है की मैं इस भूमिका को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाऊं. इसलिए आज मुझे दर्शकों की जो प्रतिक्रिया मिल रही है, वह विनम्र है.’
बता दिया फिल्म पृथ्वीराज रासो पर आधारित है फिल्म में मनुष्य को देखने के लिए फैंस काफी बेताब हो रहे हैं उनकी तस्वीरें और फिल्म में उनके लुक को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है, फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और मानुषी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है.