अक्सर Malaika Arora अरोड़ा के फैंस को उनके जिम लुक का बेसब्री से इंतजार रहता है। अपने चाहने वालों को अधिक इंतजार कराना मलाइका को भी नहीं पसंद है। एक्ट्रेस के इस नए जिम लुक को देखने के बाद उनके फैंस को एक बार फिर से इस एक्ट्रेस से प्यार हो सकता है। वैसे भी अगर देखा जाए, तो यह एक्ट्रेस हर लुक में बेहद आकर्षक और हॉट नजर आती है।
लोगों का ध्यान किया आकर्षित
अपने इस लुक में मलाइका में कैजुअल लुक अपनाया हुआ है। अपनी किसी भी बात को मलाइका को बेधड़क करने के लिए जाना जाता है। अभी हाल ही में इस एक्ट्रेस ने अरबाज खान के साथ अपने तलाक को लेकर और अर्जुन कपूर के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर बात करते हुए लोगों का ध्यान भी अपनी तरफ आकर्षित किया है।
मलाइका अपने फिटिंग के टॉप के साथ शॉर्ट्स पहने नजर आ रही हैं। उसके साथ-साथ पैरों में स्लीपर और धूप से बचने के लिए सिर पर मलाइका ने कूल कैप भी लगा रखी है, जो उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रही है। कई लोग तो मलाइका के इस नो मेकअप वाले लुक को देखने के बाद उनकी तरफ काफी अट्रैक्ट हो गए हैं। और यह कहते भी सुने गए हैं, कि यह अभिनेत्री बिना मेकअप के भी कितनी आकर्षक नजर आती हैं।
शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ की शुरुआत
यह अभिनेत्री अपने हाथ में वॉटर बॉटल और फोन लेकर जिम जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। अभी हाल ही में मलाइका द्वारा अपने नए शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ की शुरुआत की गई है। मलाइका का यह शो लोगों के द्वारा बहुत अधिक पसंद किया जा रहा है। वैसे भी अक्सर यह हसीना अपनी कातिलाना तस्वीरों से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहती है।
एक्ट्रेस के इस टाइट फिटिंग टॉप में पीछे से एक कट का निशान भी है। जो मलाइका के इस बेहतरीन लुक को और भी अधिक हॉट बना रहा है। मलाइका अरोड़ा अपने हर लुक की शुरुआत बहुत ही कॉन्फिडेंस के साथ करना जानती हैं। इन्हीं कारणों के चलते लोगों को मलाइका का यह फैशन सेंस बहुत अधिक पसंद आता है।
Read Also:-समंदर किनारे ऑरेंज बिकनी में Namrata ने मचाई लहरों में हलचल